बाइक सवारों की पिटाई कर लूटा रुपयों से भरा बैग

पुलिस ने घटना को बताया मनगढ़ंत पैर पर बाइक चढ़ाने को लेकर हुई थी मारपीट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Sep 2020 09:55 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 06:09 AM (IST)
बाइक सवारों की पिटाई कर लूटा रुपयों से भरा बैग
बाइक सवारों की पिटाई कर लूटा रुपयों से भरा बैग

संसू, इकौना(श्रावसती): इकौना थाना क्षेत्र के भामेपारा गांव के पास शनिवार की देर रात सड़क पर बैठे लोगों ने बाइक सवारों की पिटाई कर रुपये से भरा बैग व मोबाइल फोन लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए। पीड़ित ने आठ लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। पुलिस लूटपाट की घटना को मनगढ़ंत बता रही है।

इकौना देहात के बागवान मुहल्ला निवासी मुजहिल इस्लाम व भिनगा कोतवाली के लक्ष्मनपुर बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के भीखपुर निवासी शाकिर हसन बाइक से शनिवार को देर रात भीखपुर गांव जा रहे थे। इसी दौरान भामेपारा प्राथमिक विद्यालय के सामने खड़े सात-आठ लोगों ने उनकी बाइक को घेर कर रोक लिया और लाठी-डंडे से हमलाकर दिया। मारपीट कर आरोपितों ने 52 हजार रुपयों से भरा बैग व मोबाइल फोन भी छीन लिया। थानाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने बताया कि यह मामला काफी हद तक मनगढ़ंत है। आरोपित अपने खेत की रखवाली करने के लिए सड़क पर बैठे हुए थे। बाइक का पहिया उनके पैर पर चढ़ा देने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना प्रकाश में आई है। रुपये व मोबाइल फोन छीनने की आरोप गलत है। फिलहाल आरोपितों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी