ड्यूटी के प्रति सदैव रहें सजग

प्रशिक्षण पूरा करने वाले पुलिस कर्मचारियों को एसपी ने पढ़ाया कर्तव्य का पाठ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:14 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:14 PM (IST)
ड्यूटी के प्रति सदैव रहें सजग
ड्यूटी के प्रति सदैव रहें सजग

संसू, श्रावस्ती : पुलिस लाइन स्थित जनपदीय प्रशिक्षण इकाई में डॉयल यूपी- 112 के 36 पुलिस कर्मचारियों का प्रशिक्षण सोमवार को पूरा हुआ। एसपी अरविद कुमार मौर्य ने प्रमाण पत्र देकर जवानों को ड्यूटी के प्रति सदैव सजग रहने का पाठ पढ़ाया।

एसपी ने कहा कि डॉयल-112 पुलिस विभाग की सबसे महत्वपूर्ण सेवा है। समाज में अपराध बढ़ने न पाए और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई हो सके, इसके लिए डॉयल-112 को चुस्ती और फुर्ती के साथ काम करना होगा। 18 दिन के प्रशिक्षण में मिली जानकारियों को अपनी जीवन शैली में उतारें और निष्ठा के साथ कर्तव्य पथ पर डट जाएं। प्रेसर प्रशिक्षण पूरा करने वाले 31 पुरुष व पांच महिला कर्मचारियों को एसपी ने प्रमाण पत्र दिया। एएसपी बीसी दूबे, प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 आरके शुक्ला, प्रशिक्षक पवन दीक्षित आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी