सीएम के संभावित आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट

शहर से सटे गांवों को स्वछ दिखाने के लिए उतारी सफाई कर्मचारियों की फौज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:38 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:38 PM (IST)
सीएम के संभावित आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट
सीएम के संभावित आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट

श्रावस्ती : मंगलवार को मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। शहर से सटे गांव में पसरी गंदगी को हटाने के लिए सोमवार को सफाई कर्मचारियों की फौज उतार दी गई। सरकारी कार्यालयों के रंग-रोगन व साफ-सफाई का काम भी तेजी से पूरा किया गया। रूर्बन कलस्टर के गांवों को स्वच्छ दिखाने के लिए लगातार मेहनत होती रही। जिले में विकास की रफ्तार मंद पड़ी है। रूर्बन कलस्टर से जुड़ी ग्राम पंचायतों में घुसने के लिए जितने भी रास्ते हैं सब गड्ढों में तब्दील है। गांवों का औचक निरीक्षण हो तो शासन के तय मानक हर कदम पर फेल नजर आएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे की संभावना बनी तो अफसरों के वाहन गांवों की ओर दौड़ने लगे। सोमवार शाम तक सीएम के आगमन की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री औचक निरीक्षण कर सकते हैं। रूर्बन कलस्टर के शहर से सटे गांवों की सूची भी सचिवालय की ओर से मांगी गई है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएम का आगमन हुआ तो वे गांवों का निरीक्षण कर विकास कार्यक्रमों की जमीनी हकीकत भी देख सकते हैं। सीएम के निरीक्षण के लिए रूर्बन कलस्टर के गांवों का चयन प्राथमिकता से हो सकता है। ऐसे में प्रशासन का पूरा फोकस इन्हीं गांवों पर है। भिनगा-बहराइच हाईवे पर स्थित जरकुशहा व पटना खरगौरा गांव के अलावा जिला मुख्यालय से सटे खैरीकला गांव पर खास तौर से ध्यान दिया जा रहा है। खैरी मोड़ से खैरी कला तक जाने वाले कीचड़युक्त रास्ते पर मिट्टी डाल कर उसे दुरुस्त कर दिया गया। सड़क मरम्मत का कार्य भी जोर-शोर से चल रहा है। संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा को चमकाया जा रहा है। डीएम की ओर से सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर कार्यालय की साफ-सफाई दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इस पत्र में सीएम के संभावित आगमन में किसी एक कार्यालय के निरीक्षण की भी संभावना जताई गई है।

chat bot
आपका साथी