समाधान दिवस में आईं 33 शिकायतें, नौ निस्तारित

डीएम व एसपी ने भिनगा कोतवाली व सिरसिया थाने में सुनी शिकायत दिए निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 09:56 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:03 AM (IST)
समाधान दिवस में आईं 33 शिकायतें, नौ निस्तारित
समाधान दिवस में आईं 33 शिकायतें, नौ निस्तारित

संसू, श्रावस्ती : नए निर्देशों के क्रम में माह के चौथे शनिवार को भिनगा कोतवाली समेत जिले के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 33 प्रार्थना पत्र आए। मौके पर मात्र नौ का ही निस्तारण हो सका। डीएम टीके शिबु व एसपी अरविद कुमार मौर्य ने भिनगा कोतवाली व सिरसिया थाने में पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं।

डीएम ने कहा कि जनशिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के लिए शासन की ओर से समाधान दिवस व संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। यह ध्यान रखें कि फरियादियों को बार-बार चक्कर न लगाना पड़े। शिकायत करने वाले लोगों से फोन पर निस्तारण की स्थिति जानी जाएगी। इस दौरान फर्जी निस्तारण मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई होगी। भिनगा कोतवाली में डीएम व एसपी फरियादियों से रूबरू हुए। इस दौरान कुल आठ प्रार्थना पत्र आए। इनमें से तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। एसडीएम प्रवेंद्र कुमार व कोतवाल देवेंद्र प्रताप पांडेय मौजूद रहे। सिरसिया थाने में डीएम व एसपी की मौजूदगी में शिकायतें सुनी गईं। राजस्व से संबंधित कुल 11 प्रार्थना पत्र आए। इनमें से दो का मौके पर निस्तारण हुआ। प्रभारी निरीक्षक रामसमुझ प्रभाकर, तहसीलदार भिनगा राजकुमार पांडेय मौजूद रहे। इकौना थाने में सीओ हौसला प्रसाद की अध्यक्षता में समाधान दिवस हुआ। कुल छह शिकायतें आईं। इनमें से दो का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार सोनवा थाने में दो प्रार्थना पत्र आए। यहां निस्तारण शून्य रहा। गिलौला थाने में कुल चार प्रार्थना पत्र आए। यहां भी शिकायतों का निस्तारण शून्य रहा। मल्हीपुर थाने में एएसपी बीसी दूबे की अध्यक्षता में लोगों की शिकायतें सुनी गईं। दो प्रार्थना पत्र आए। दोनों का मौके पर ही निस्तारण हो गया। एसपी अरविद कुमार मौर्य ने कहा है कि लंबित शिकायतों में आवश्यकतानुसार पुलिस व राजस्व टीम मौके पर पहुंचें। तय समय में हरहाल में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो।

chat bot
आपका साथी