बिना मास्क लगाए घूम रहे 20 पर जुर्माना

कोरोना वायरस के ²ष्टिगत जिले में मास्क पहनना लोगों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:14 AM (IST)
बिना मास्क लगाए घूम रहे 20 पर जुर्माना
बिना मास्क लगाए घूम रहे 20 पर जुर्माना

श्रावस्ती : कोरोना वायरस के ²ष्टिगत जिले में मास्क पहनना लोगों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। गुरुवार को भिनगा तहसीलदार राजकुमार पांडेय ने भिनगा नगर के नई बाजार व भिनगा तहसील परिसर में भ्रमण कर लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया। इस दौरान नई बाजार में बिना मास्क लगाए घूम रहे 20 लोगों पर जुर्माना भी किया गया।

तहसीलदार के नेतृत्व में चले अभियान के तहत लोगों को मास्क पहनकर ही बाहर निकलने की हिदायत दी गई। इस दौरान तहसीलदार ने पूरे भिनगा तहसील परिसर का भ्रमण कर तहसील में आए अधिवक्ताओं व वादकारियों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। तहसीलदार ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी