जिले में तीन माह बाद शून्य हुए कोरोना के केस

जिले में कोरोना संक्रमण की चेन टूट रही है। तीन माह के बाद सोमवार को कोई संक्रमित नहीं मिला है। इस बीच नौ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब सक्रिय केस 51 रह गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:18 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:18 PM (IST)
जिले में तीन माह बाद शून्य हुए कोरोना के केस
जिले में तीन माह बाद शून्य हुए कोरोना के केस

शामली, जागरण टीम। जिले में कोरोना संक्रमण की चेन टूट रही है। तीन माह के बाद सोमवार को कोई संक्रमित नहीं मिला है। इस बीच नौ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब सक्रिय केस 51 रह गए हैं।

मार्च में दूसरी लहर का प्रकोप शुरू हो गया था, लेकिन संक्रमित मामलों की संख्या कम थी। कई दिन ऐसे भी रहे, जब कोई केस नहीं आया था। 20 मार्च को भी संक्रमित की संख्या शून्य थी, लेकिन इसके बाद लगातार केस आए और संक्रमण की गति काफी अधिक बढ़ गई। 28 अप्रैल को एक दिन में सबसे अधिक 696 कोरोना संक्रमित मिले थे। अप्रैल में कुल 3491 और मई में कुल 5385 संक्रमित मिले थे। मई में ही कोरोना का प्रकोप कम होने लगा था। जून में अब तक सिर्फ 233 कोरोना केस ही आए हैं। हालांकि रोजाना ही संक्रमित मिल रहे थे। सोमवार को 2770 लोगों की एंटिजन जांच हुई और एक भी संक्रमित नहीं मिला है। आरटी-पीसीआर जांच के लिए भी 40 से 50 फीसद सैंपल मेडिकल कालेज मेरठ भेजे जा रहे हैं। जिले में संक्रमण की दर 2.48 और ठीक होने की दर 99.25 फीसद है। जून माह में 55377 लोगों की जांच हुई और संक्रमण की दर 0.42 फीसद रही। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना की जांच का कार्य पहले की तरह हो रहा है। ढाई से तीन हजार लोगों की जांच प्रतिदिन हो रही है। अधिकांश संक्रमित घर में ही आइसोलेट हैं। एक महिला की मौत

कोरोना संक्रमित भनेड़ा गांव निवासी 54 वर्षीय महिला की मौत हुई है। 17 जून को सांस लेने में दिक्कत होने पर कोविड अस्पताल में भर्ती हुई थी। अब जिले में मृतकों की कुल संख्या 45 हो गई है। जून माह में तीन कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। कोविड अस्पताल में चार मरीज भर्ती

कोविड लेवल-2 अस्पताल में चार संक्रमित ही भर्ती हैं। हालांकि पिछले दिनों अस्पताल मरीजों से खाली हो गया था, लेकिन फिर से मरीज भर्ती हो गए थे। मई माह में मरीजों की संख्या सौ के पार पहुंच गई थी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सफल कुमार ने बताया कि पोस्ट कोविड मरीजों के लिए भी वार्ड बनाया हुआ है, लेकिन उसमें कोई मरीज नहीं है। जिले में कोरोना की स्थिति

कुल संक्रमित, 12852

स्वस्थ हुए, 12756

कुल जांच, 517207

कुल मौत, 45 इनका कहना है

जनपद में कोरोना के केस आज शून्य हैं, लेकिन सभी लोगों को बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है। सभी लोग कोरोना के मद्देनजर जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें। शारीरिक दूरी, मास्क और साबुन से हाथ धोने में कतई लापरवाही नहीं करें। कोरोना को रोकने के लिए हमें खुद पर सख्ती कायम रखनी ही होगी।

जसजीत कौर, जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी