मतदाता बनने को बूथों पर उमड़े युवा

मतदाता पंजीकरण के लिए जिले में अंतिम दिन कैंप लगाया गया। डीएम जसजीत कौर एवं एसपी सुकीर्ति माधव ने विभिन्न केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के अधिक से अधिक संख्या में वोट बनाने के निर्देश दिए। डीएम ने बीएलओ से भरवाए जा रहे फार्मों का भी अवलोकन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 10:44 PM (IST)
मतदाता बनने को बूथों पर उमड़े युवा
मतदाता बनने को बूथों पर उमड़े युवा

जागरण संवाददाता,शामली।

मतदाता पंजीकरण के लिए जिले में अंतिम दिन कैंप लगाया गया। डीएम जसजीत कौर एवं एसपी सुकीर्ति माधव ने विभिन्न केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के अधिक से अधिक संख्या में वोट बनाने के निर्देश दिए। डीएम ने बीएलओ से भरवाए जा रहे फार्मों का भी अवलोकन किया।

शनिवार को डीएम व एसपी ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतिम दिन कांधला के तहत आने वाले बूथों चंदनलाल इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, नगरपालिका कांधला में चल रहे विशेष अभियान के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी जगह मौजूद बीएलओ से पुनरीक्षण कार्य के संबंध में जानकारी ली तथा रजिस्टर चेक कर फार्म-6,7,8 व 8ए की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। डीएम ने 18 साल की आयु पूरी करने वाले ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं के पंजीकरण के निर्देश दिए। डीएम ने एसडीएम व तहसीलदारों को भी निर्देश दिए कि जिन-जिन बूथों पर बीएलओ गैर हाजिर मिलें उनकी रिपोर्ट दी जाए तथा अनुपस्थित कर्मियों का वेतन अदेय करते हुए निलंबन की कार्रवाई भी अमल में लाई जाए। डीएम ने बीएलओ के भरवाए जा रहे फार्मों का भी अवलोकन किया। डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक पात्र लोगों के वोट कार्ड बनाए जाएं तथा उन्हें मतदान के प्रति भी जागरूक करें। महिलाओं के भी ज्यादा से ज्यादा वोट बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि जनपद के डिग्री कालेजों, इंटर कालेजों तथा पब्लिक स्कूलों में वीआरसी खोले गए हैं। इसके माध्यम से 18 साल से की आयु पूरी कर चुके बच्चे अपना फार्म-6 भरकर जमा करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी