योगी सरकार ने बनाया विकास का नया रिकार्ड

मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने थानाभवन विधानसभा क्षेत्र में इस्माइलपुर गांव एक सीसी सड़क का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की विकास की योजनाओं का बखान भी किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:29 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:29 PM (IST)
योगी सरकार ने बनाया विकास का नया रिकार्ड
योगी सरकार ने बनाया विकास का नया रिकार्ड

शामली, जागरण टीम। मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने थानाभवन विधानसभा क्षेत्र में इस्माइलपुर गांव एक सीसी सड़क का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की विकास की योजनाओं का बखान भी किया।

उन्होंने कहा कि आज लगातार विकास की गंगा क्षेत्र में बह रही है। डिग्री कालेज, सड़कें, पानी की टंकियां, खेल मैदान उत्तर प्रदेश सरकार बना रही हैं। जिले में चार-चार नेशनल हाईवे पर काम चल रहा है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मोनू, दीपक प्रमुख, राजेंद्र, जयपाल, वीरपाल, सुनील, ऋषिपाल सिंह, चक्रेश, यश कुमार मौजूद रहे। हरड़ फतेहपुर में महिलाओं को किया जागरूक

संवाद सूत्र, थानाभवन : क्षेत्र के गांव हरड़ फतेहपुर के प्राथमिक विद्यायल नंबर दो में मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि एसआइ ऋचा गौड महिला थाना शामली रही। खंड शिक्षा अधिकारी सीमा चौहान व जिला समन्वयक राजीव देशवाल कार्यक्रम मार्ग दर्शक रहे, जिन्होंने महिलाओं को जागरूक व सुरक्षित करने के अनेक टिप्स महिलाओं को दिए। उन्होंने कहा, कि नारी किसी से कमजोर नहीं है। नारी को अपने स्वाभिमान की रक्षा खुद करनी है। अध्यक्षता प्रधानाचार्या सीमा रानी गौड़ ने और संचालन नीरज नामदेव ने किया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सीमा चौहान, जिला समन्वयक अधिकारी राजीव देशवाल, लोकेन्द्रा देवी एसआइ, रेखा देवी प्रधान अनु गौतम मौजूद रही। रिकल, बबीता उमा रानी, उजाला गर्ग, रचना सैनी, अनिता देवी का सहयोग रहा। तनु मलिक ने कुश्ती में जीता सोना

संवाद सूत्र, गढ़ीपुख्ता : शामली के गांव कुड़ाना निवासी अनिल कुमार की तीन पुत्रियां हैं, तीनों ही लडकियां रेसलिग की तैयारी कर रही है। अनिल कुमार की दूसरी पुत्री तनु मलिक गढ़ीपुख्ता के सर्वहितकारी कन्या इंटर कालेज में कक्षा दस की छात्रा है। तनु मलिक ने पिछले दिनों मुजफ्फरनगर के शोरम में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के 42 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।

मंगलवार को कालेज पहुंचने पर तनु मलिक को कालेज प्रबंध समिति ने स्वागत किया। प्रधानाचार्या उर्मिला शर्मा ने तनु को बैज लगाकर व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कालेज प्रबंधक नरेश कुमार सैनी एवं उप प्रबंधक नीरज जैन ने छात्रा को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उसका हौसला बढ़ाया। नरेश सैनी ने कहा कि कालेज की सभी छात्राओं को तनु मलिक से प्रेरणा लेकर खेलकूद में भी प्रतिभाग करना चाहिए ताकि वे भी अपने माता-पिता व जनपद का गौरव बढ़ा सके। इस अवसर पर बाल गोविन्द वर्मा, संगीता सैनी, दीप्ति अरोरा, राजवीर सैनी, सीमा, अनिल कुमार, अभिषेक अरोरा, एकता आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी