पात्रों तक प्राथमिकता से पहुंचाएं सरकार की योजनाओं का लाभ

जिले के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सरकार की योजनाओं प्राथमिकता और विकास को लेकर मंथन चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:40 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:40 PM (IST)
पात्रों तक प्राथमिकता से पहुंचाएं सरकार की योजनाओं का लाभ
पात्रों तक प्राथमिकता से पहुंचाएं सरकार की योजनाओं का लाभ

शामली, जागरण टीम। जिले के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सरकार की योजनाओं, प्राथमिकता और विकास को लेकर मंथन चल रहा है। बुधवार को तीन ब्लाक की कार्यशाला के बाद गुरुवार को थानाभवन व ऊन ब्लाक क्षेत्रों के ग्राम प्रधानों की कार्यशाला संपन्न हुई।

गुरुवार को विकास खंड थानाभवन व ऊन के तहत सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी ने किया। मुख्य विकास अधिकारी ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को वित्तीय नियमों की जानकारी, शासन की प्राथमिकता व जनता की प्राथमिकता वाले कार्यों का बोध कराया। साथ ही आपरेशन कायाकल्प के तहत व अन्य होने वाले कार्य जिसमें पंचायती भवन, स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, जल संरक्षण, खेल मैदान, जल संचयन, पौधारोपण, सरकारी बिल्डिग में रेन हार्वेस्टिग सिस्टम, तालाबों का सौंदर्यीकरण, जल निकासी, सफाई एवं स्वच्छता, नाली निर्माण, मनरेगा, आवास योजना की जानकारी दी। वहीं कोविड-19 में मरने वालों की याद में स्मृति वाटिका, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना समेत विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बिदुवार समझाया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गांव के विकास के लिए पूरी तन्मयता से कार्य करें। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर शिव प्रसाद यादव, जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी नंदलाल आदि मौजूद रहे। एसडीएम से शिकायत

ऊन : गुरुवार को ऊन तहसील क्षेत्र के पलठेड़ ग्राम निवासी नसीम पुत्र इलयास ने उपजिलाधिकारी मणि अरोड़ा से मिलकर शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके खेत से विद्युत विभाग की हाई वोल्टेज लाइन काफी नीचे से गुजर रही है। इसके कारण उसके खेत में खड़ी फसल कभी भी खराब हो सकती है। एसडीएम ने एसडीओ गढ़ीपुख्ता को जांच कर उक्त लाइन को ठीक करवाने के आदेश दिए। संसू

chat bot
आपका साथी