बालिका के अपहरण के शक में महिला पकड़ी

जागरण संवाददाता, शामली: बस में सवार 10 वर्षीय बालिका अचानक बस से कूदकर शोर मचाते हुए भाग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jan 2018 11:26 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jan 2018 11:26 PM (IST)
बालिका के अपहरण के शक में महिला पकड़ी
बालिका के अपहरण के शक में महिला पकड़ी

जागरण संवाददाता, शामली:

बस में सवार 10 वर्षीय बालिका अचानक बस से कूदकर शोर मचाते हुए भागने लगी। उसकी बात सुनने के बाद लोगों ने अपहरण करने के शक में एक महिला को पकड़ लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची नगर पुलिस ने महिला व उसके साथ बच्चों को हिरासत में ले लिया। बाद में बालिका के परिजनों के पहुंचने पर मामले का पटाक्षेप हो गया।

शनिवार दोपहर दिल्ली बस अड्डे पर खड़ी एक बस में सवार बालिका अचानक शोर मचाते हुए कूदकर भागने लगी। वहां मौजूद लोगों ने उसको रोक कर पूछताछ की। बालिका का कहना था कि उसकी रिश्तेदार उसे घर से दवाई लेने के लिए लेकर आई थी। अब उसे दिल्ली वाली बस में उसे लेकर जा रही है। वह कह रही थी कि उसकी शादी कराएगी। इस पर लोगों ने महिला को पकड़ लिया। महिला के साथ तीन बच्चे भी थे। पुलिस महिला व सभी बच्चों को कोतवाली ले गई। नगर कोतवाली के दारोगा एसएन दहिया ने बताया कि कुछ देर बाद बनत निवासी अली जान की पत्नी व अन्य महिलाएं कोतवाली पहुंची। उनका कहना था कि बालिका उनकी बेटी है। आरोपी महिला उनकी भानजी है। बालिका आठ बहन व दो भाई हैं इसी के चलते बालिका को महिला के पास छोड़ा था। महिला उसको लेकर दवाई लेने जा रही थी। बालिका बस में बैठने के दौरान घबरा गई। अपहरण करके ले जाने जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कोई कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया। इस पर आरोपी महिला को छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी