संदिग्ध हालात में महिला की मौत, हत्या का आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से एक महिला की मौत हो गई। मायका पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:02 PM (IST)
संदिग्ध हालात में महिला की मौत, हत्या का आरोप
संदिग्ध हालात में महिला की मौत, हत्या का आरोप

शामली, जागरण टीम। संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से एक महिला की मौत हो गई। मायका पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है।

घटना क्षेत्र के गांव तितरवाड़ा की है। जहां मंगलवार शाम संदिग्ध परिस्थिति में स्वाति शर्मा (25 वर्ष) का शव घर के अंदर फांसी पर लटका मिला। सूचना मिलने पर सीओ जितेंद्र कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा व नायब तहसीलदार प्रशांत अवस्थी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि कांधला थानाक्षेत्र के गांव नाला निवासी शिव नारायण ने 17 जनवरी 2020 को अपनी पुत्री स्वाति शर्मा की शादी की थी। मृतका एक छह वर्षीय बच्ची की मां बताई गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि हत्या के आरोप में पति सहित अन्य ससुरालियों के खिलाफ तहरीर मिली है। लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप

संवाद सूत्र, कैराना : एक युवक ने ईडब्ल्यू प्रमाण पत्र हेतु रिपोर्ट लगाने की एवज में लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।

अभय कुमार निवासी गांव ऐरटी ने मंगलवार को एसडीएम से शिकायत करते हुए बताया कि उसे ईडब्ल्यू प्रमाण पत्र बनवाना है। आरोप है कि रिपोर्ट लगाने की एवज में लेखपाल 1500 रुपये की मांग कर रहा है और न देने पर अभद्र व्यवहार किया जाता है। मामले में कार्रवाई करने व प्रमाण पत्र जारी कराए जाने की मांग की है। शांतिभंग में गिरफ्तार

कैराना : गांव मन्नामाजरा निवासी सालिम व आजाद को पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है। संसू गेहूं क्रय केंद्र पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन

कैराना : मंगलवार को नगर के सरकारी अस्पताल रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ता गेहूं क्रय केंद्र पर पहुंचे। जहां उन्होंने धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने सरकार से गेहूं खरीद की गारंटी व 15 जुलाई तक गेहूं क्रय केंद्र खोले जाने की मांग की। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अब्दुल हफीज, नगर अध्यक्ष शमशीर खान, इंतजार बागवान, इमरान एडवोकेट, राशिद चौधरी आदि मौजूद रहे। संसू

chat bot
आपका साथी