जनसेवा केंद्र में घुसकर मारपीट, वीडियो वायरल

बाबरी थाना क्षेत्र के गांव गोगवान जलालपुर में मंगलवार देर शाम तीन युवकों ने जन सेवा केंद्र संचालक के साथ मारपीट कर दी। संचालक को सिर में गंभीर चोट आई है। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मारपीट की वीडियो वायरल हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:08 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:08 PM (IST)
जनसेवा केंद्र में घुसकर मारपीट, वीडियो वायरल
जनसेवा केंद्र में घुसकर मारपीट, वीडियो वायरल

जेएनएन, शामली। बाबरी थाना क्षेत्र के गांव गोगवान जलालपुर में मंगलवार देर शाम तीन युवकों ने जन सेवा केंद्र संचालक के साथ मारपीट कर दी। संचालक को सिर में गंभीर चोट आई है। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मारपीट की वीडियो वायरल हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव गोगवान जलालपुर में सुनील ने जन सेवा केंद्र चलाया हुआ है। बताया गया कि वह मंगलवार देर शाम केंद्र पर बैठा हुआ था, इसी दौरान गांव में ही रहने वाले बिलेन्द्र, अनिल पुत्र राजबीर व सचिन पुत्र मेनपाल लाठी डंडे लेकर वहां पहुंचे और तीनों ने गाली गलौज करते हुए सुनील के साथ मारपीट शुरू कर दी। सुनील ने अपना बचाव भी किया, लेकिन हमलावर नहीं मानें। हमले में सुनील का सिर लहुलूहान हो गया। हमलावर घायल सुनील को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल ने अपने स्वजनों के साथ थाने पहुंच कर घटना की जानकारी दी। पुलिस को तहरीर दी गई है। मारपीट की एक वीडियो भी वायरल हो रही है। बाबरी थाना प्रभारी नेमचंद सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मारपीट का कारण फिलहाल बताया नहीं गया है। आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। 36 बोतल देशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

थाना झिझाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर ग्राम नाई नंगला जाटान से 36 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित ने अपना नाम अशोक पुत्र महीपाल निवासी ग्राम सकौती थाना झिझाना, शामली बताया। मुकदमा दर्ज कर आरोपित का चालान कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि शराब तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। रोजाना शराब एवं तस्कर पकड़े जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी