एंटी रैबीज के लगाए टीके

शुक्रवार को कैराना नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान आवारा कुत्ते आदि जानवरों के हमले में घायल हुए एक दर्जन से अधिक मरीज पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:55 PM (IST)
एंटी रैबीज के लगाए टीके
एंटी रैबीज के लगाए टीके

शामली, जागरण टीम। शुक्रवार को कैराना नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान आवारा कुत्ते आदि जानवरों के हमले में घायल हुए एक दर्जन से अधिक मरीज पहुंचे। उन्हें एंटी रैबीज के टीके लगाए गए तथा आवारा जानवरों से बचने की सलाह दी गई। संसू शांतिभंग में तीन गिरफ्तार

कैराना : दो स्थानों पर झगड़ने के आरोप में पुलिस ने रियासत व सद्दाम निवासीगण आर्यपुरी देहात तथा आफताब निवासी ग्राम नंगला रतनपुरी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। उनका शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया। पुलिस ने वांछित दबोचा

कैराना : शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने शेखूपुरा बस स्टाप से मुकेश उर्फ काला निवासी भोडवाल माजरी थाना समालखा, जिला पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया गया कि आरोपित शराब बरामदगी के मामले में वांछित था। उसका चालान कर दिया गया है। संसू गड्ढे में फंसा ई-रिक्शा

कैराना : यमुना ब्रिज पर सड़क में बने गड्ढे में ई-रिक्शा फंसकर पलटने से बच गया। लोगों ने बामुश्किल ई-रिक्शा को संभाला। शुक्रवार को एक ई-रिक्शा में सामान लादकर चालक हरियाणा की ओर जा रहा था। जब वह यमुना ब्रिज पर पहुंचा, तभी सड़क में बने गड्ढे में ई-रिक्शा फंस गया और पलटने से बाल-बाल बचा। लोगों ने बामुश्किल ई-रिक्शा को संभाला, जिसके बाद ई-रिक्शा चला गया। संसू कोरोनारोधी टीकाकरण किया

संवाद सूत्र, चौसाना : स्वास्थ्य विभाग की ओर से चौसाना में शुक्रवार को कोरोनारोधी टीकाकरण किया गया। इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया गया।

चौसाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों का कोरोनारोधी टीकाकरण किया गया। सुबह 10 बजे से शुरू हुए टीकाकरण में 113 लोगों ने टीकाकरण कराया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताते हुए लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी