6020 को लगी वैक्सीन, टीकाकरण का मेगा कैंप आज

जिले में गुरुवार को 49 बूथ पर कोरोनारोधी टीकाकरण हुआ। 6020 लोगों को टीका लगा और लक्ष्य के सापेक्ष 62.70 फीसद टीकाकरण हुआ। शुक्रवार को अक्टूबर माह का तीसरा मेगा कैंप होगा और स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 10:55 PM (IST)
6020 को लगी वैक्सीन, टीकाकरण का मेगा कैंप आज
6020 को लगी वैक्सीन, टीकाकरण का मेगा कैंप आज

शामली, जागरण टीम। जिले में गुरुवार को 49 बूथ पर कोरोनारोधी टीकाकरण हुआ। 6020 लोगों को टीका लगा और लक्ष्य के सापेक्ष 62.70 फीसद टीकाकरण हुआ। शुक्रवार को अक्टूबर माह का तीसरा मेगा कैंप होगा और स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली हैं।

गुरुवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 43 बूथ रहे और नौ हजार के टीकाकरण का लक्ष्य था। 5702 को टीका लगा। 3569 ने पहली और 2133 ने दूसरी डोज लगवाई। लक्ष्य के सापेक्ष 63.36 फीसद टीकाकरण हुआ। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में छह बूथ रहे और 600 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। 318 को वैक्सीन लगी। 118 को पहली और 200 को दूसरी डोज लगी। लक्ष्य के सापेक्ष 53 फीसद टीकाकरण हुआ। जिले में अब तक 705183 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। 551118 को पहली और 154065 को दूसरी डोज लगी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजकुमार सागर ने बताया कि मेगा कैंप में 74 केंद्रों पर टीकाकरण होगा और 24800 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण के लिए शासन के निर्देश पर मेगा कैंप हो रहे हैं। लोगों को विभिन्न माध्यम से सूचना दी जा रही है। ब्लाकवार एसीएमओ को नोडल बनाया गया है। कोरोनारोधी वैक्सीनेशन को मेगा कैंप आयोजित

गढ़ीपुख्ता : स्वास्थ्य विभाग की ओर से कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोनारोधी वैक्सीनेशन के मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 18 से 44 वर्ष के लाभार्थियों को कोरोनारोधी वैक्सीन का टीका लगाया गया।

कोरोनारोधी वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए लाभार्थी लाइन में खड़े हुए नजर आए। इस दौरान स्वास्थ विभाग ने सभी लाभार्थियों को बारी-बारी से कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने का कार्य शुरू किया। वैक्सीनेशन देर शाम तक चलता रहा। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कस्बा गढ़ीपुख्ता के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर करीब 200 लाभार्थियों को कोरोनारोधी वैक्सीन का टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया था। वैक्सीनेशन कैंप का रिजल्ट अच्छा रहा। लाभार्थियों ने बड़े ही उत्साह के साथ कोरोना वैक्सीनेशन का टीका लगवाया। टीकाकरण के उपरांत किसी भी लाभार्थी को कोई भी परेशानी नहीं हुई। वैक्सीनेशन कैंप में फार्मेसिस्ट अमित यादव, एएनएम सीमा, नमन, एएनएम गीता, स्टाफ नर्स मधीहा, आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी