जिले में आज निर्धारित केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

शामली जेएनएन। सोमवार को कलक्ट्रेट में डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:15 PM (IST)
जिले में आज निर्धारित  केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन
जिले में आज निर्धारित केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

शामली, जेएनएन।

सोमवार को कलक्ट्रेट में डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय अग्रवाल को दिशा निर्देश दिए। तैयारियों की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाया जाना चाहिए।

सीएमओ ने बताया कि जिले के विकासखंडवार वैक्सीनेशन किया जाएगा। सूची के अनुसार टीम सत्र स्थल पर प्रात: 10 बजे से आनलाइन, आन द स्पाट रजिस्ट्रेशन (18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त लाभार्थियों का) करके टीकाकरण किया जाएगा। डीएम ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत जनपदवासियों से अपील की कि सत्र स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर टीकाकरण कराएं। बैठक के दौरान एसडीएम संदीप कुमार, डिप्टी कलेक्टर शिव प्रकाश यादव, डिप्टी कलेक्टर निकिता, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी आदि मौजूद रहे।

---

शामली ब्लाक में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

सीएमओ ने बताया कि विकास खंड शामली के तहत टीकाकरण राजकीय महिला पालिटेक्निक, हिदू कन्या इंटर कालेज, जिला संयुक्त चिकित्सालय शामली, वीवी इंटर कालेज शामली, हनुमान धाम मैरिज हाल शामली, आर्य समाज स्कूल शामली, डा. राजेंद्र गोयल क्लीनिक दयानंदनगर, धर्मशाला रामनगर, प्राइमरी स्कूल मुंडेट, विकासखंड कैराना में औद्योगिक क्षेत्र कंडेला, प्राथमिक स्कूल निकट नगरपालिका कैराना, प्राइमरी स्कूल निकट उपकेंद्र कसेरवा खुर्द, प्राइमरी स्कूल निकट उपकेंद्र कसेरवा कलां, प्राइमरी स्कूल निकट उपकेंद्र तीतरवाड़ा, प्राइमरी स्कूल निकट उपकेंद्र खुरगान, कन्या पाठशाला पावटी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भूरा, इस्लामिया स्कूल कैराना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंडेला, अंसारियान स्कूल कैराना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना, विकासखंड ऊन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसाना, केरटू, गढ़ीपु़ख्ता, पिडोरा, गांव टोड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिझाना, सिकंदरपुर, सापला, गागोर विकासखंड कांधला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांधला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुगाना, बिराल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एलम, मखमुलपुर, किवाना, हसनपुर राजपुर छाजपुर, खरड़ मतनावली, माल्हिपुर लिसाढ व विकासखंड थानाभवन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाभवन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद, गढ़ीअब्दुल्ला, बाबरी, कैड़ी, हिरणवाड़ा, मोहम्मद शाहविलायत थानाभवन, मोहम्मद हाफिजदोस थानाभवन, कादरगढ़ , मादलपुर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर शामली पर टीकाकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी