4263 को लगी वैक्सीन, कलस्टर के 17 गांवों में आज टीकाकरण

जिले में सोमवार को 42 बूथों पर कोरोनारोधी टीकाकरण हुआ। 4263 लोगों को वैक्सीन लगी है। अधिकांश बूथों पर लोगों की भीड़ लगी रही। जिले को 11500 डोज और मिल गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 11:01 PM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 11:01 PM (IST)
4263 को लगी वैक्सीन, कलस्टर के 17 गांवों में आज टीकाकरण
4263 को लगी वैक्सीन, कलस्टर के 17 गांवों में आज टीकाकरण

शामली, जेएनएन। जिले में सोमवार को 42 बूथों पर कोरोनारोधी टीकाकरण हुआ। 4263 लोगों को वैक्सीन लगी है। अधिकांश बूथों पर लोगों की भीड़ लगी रही। जिले को 11500 डोज और मिल गई हैं। ऐसे में मंगलवार से कांधला-थानाभवन ब्लाक के दो कलस्टर के 17 गांव में टीकाकरण शुरू होगा।

स्वास्थ्य विभाग ने 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 18 बूथ बनाए थे और 2250 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य था। 1832 लोगों को टीका लगा। 1787 को पहली और 45 को दूसरी डोज लगी। 185 वायल खर्च हुईं और लक्ष्य के सापेक्ष 81.42 फीसद टीकाकरण हुआ। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 24 बूथ रहे और 2750 को टीका लगाने का लक्ष्य था। 2431 का वैक्सीन लगी। 1004 ने पहली और 1427 ने दूसरी डोज लगवाई। 243 वायल का प्रयोग हुआ और लक्ष्य के सापेक्ष 88.40 फीसद टीकाकरण हुआ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजकुमार सागर ने बताया कि पहले बुधवार के बाद ही वैक्सीन मिलने की बात थी, लेकिन सोमवार को कोविशील्ड की 11500 डोज मिल गई है। शासन के निर्देश के अनुसार कलस्टर में मंगलवार से टीकाकरण होगा। थानाभवन ब्लाक के सात गांव भनेड़ा उद्दा, गुराना, युनुसपुर, बूंटा, जाफरपुर, पल्ठेडी, गढ़ी अब्दुल्ला और कांधला ब्लाक के दस गांव खंद्रावली, चकदमाखेड़ी, आल्दी, गुर्जरपुर, फतेहपुर, जसाला, फैजलपुर, पंजोखरा, शेरपुर में वैक्सीन लगाई जाएगी और मौके पर ही पंजीकरण हो सकेगा। फिलहाल वैक्सीन पर्याप्त है। क्योंकि शुक्रवार को 13900 डोज मिली थी।

छात्र स्पेशल बूथ जिला अस्पताल में शुरू हो गया है। सोमवार को 150 के लक्ष्य के सापेक्ष 101 ने वैक्सीन लगवाई। इस बूथ पर आने वालों को साथ में स्कूल का पहचान पत्र या परीक्षा का प्रवेश पत्र या भर्ती से संबंधित कागजात लेकर आना होगा।

chat bot
आपका साथी