लक्ष्य से अधिक हुआ टीकाकरण

जिले में गुरुवार को 43 बूथों पर कोरोनारोधी टीकाकरण हुआ। 6450 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था और 8519 लोगों को टीका लगा। सभी बूथों पर सुबह से ही भीड़ रही। लक्ष्य के सापेक्ष 132.07 फीसद टीकाकरण हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 10:45 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 10:45 PM (IST)
लक्ष्य से अधिक हुआ टीकाकरण
लक्ष्य से अधिक हुआ टीकाकरण

शामली, जागरण टीम। जिले में गुरुवार को 43 बूथों पर कोरोनारोधी टीकाकरण हुआ। 6450 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था और 8519 लोगों को टीका लगा। सभी बूथों पर सुबह से ही भीड़ रही। लक्ष्य के सापेक्ष 132.07 फीसद टीकाकरण हुआ।

18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 37 बूथ थे। 5850 के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था और 7631 ने टीका लगवाया। 6580 ने पहली और 1051 ने दूसरी डोज लगवाई। लक्ष्य के सापेक्ष 130.44 फीसद टीकाकरण हुआ। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में छह बूथ रहे और 600 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य था। 888 लोगों ने टीका लगवाया। 580 को पहली और 308 को दूसरी डोज लगी। लक्ष्य के सापेक्ष 148 फीसद टीकाकरण हुआ। वहीं, अब तक जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 151281 को पहली और 55336 को दूसरी डोज लग चुकी है। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 230275 को पहली और 18850 को दूसरी डोज लगी है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजकुमार सागर ने बताया कि लोगों में जागरूकता बढ़ी है और लगातार लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हो रहा है। शनिवार को दूसरी डोज लगाने की व्यवस्था बनाई हुई है।

कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन जरूरी

संवाद सूत्र, थानाभवन : लायन्स क्लब शामली द्वारा कस्बे की शिक्षण संस्था होली मदर एकेडमी में 350 वैक्सीन लगाई गई।

शिक्षण संस्था होली मदर एकेडमी पब्लिक स्कूल में लायन्स क्लब शामली सम्राट के तत्वावधान में फ्री कोरोना वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। कैंप का शुभारंभ समाजसेवी अनमोल गर्ग ने किया। उन्होंने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि हमें जागरूक होकर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवानी चाहिए ताकि हमारे गांव, कस्बे, शहर के लोग सुरक्षित रह सकें। कैंप में 350 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। कार्यक्रम में संगीत गोयल, निर्दोष मित्तल, संदीप सिंह, अकाश गोयल, राकेश मित्तल, निशांत गर्ग, अनूप तायल, उमेश शर्मा, सोलानी राणा, काजल राणा, पूजा तायल ,नीलम राणा आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी