17 बूथों पर हुआ टीकाकरण, 1513 को लगी वैक्सीन

जिले में बुधवार को 17 बूथों पर टीकाकरण हुआ और 1513 लोगों को वैक्सीन लगी। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में गत दिनों के मुकाबले लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकारण कम हुआ है। वहीं गुरुवार को जिले में और वैक्सीन आ सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 11:23 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 11:23 PM (IST)
17 बूथों पर हुआ टीकाकरण, 1513 को लगी वैक्सीन
17 बूथों पर हुआ टीकाकरण, 1513 को लगी वैक्सीन

शामली, जागरण टीम। जिले में बुधवार को 17 बूथों पर टीकाकरण हुआ और 1513 लोगों को वैक्सीन लगी। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में गत दिनों के मुकाबले लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकारण कम हुआ है। वहीं, गुरुवार को जिले में और वैक्सीन आ सकती है।

ईद-उल-अजहा त्योहार के चलते बूथों की संख्या बुधवार के लिए कम रखी गई थी। टीकाकरण से संबंधित कुछ कर्मचारियों को त्योहार पर अवकाश भी दिया। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में सात बूथ रहे। एक हजार को टीका लगाने का लक्ष्य था और 556 को लगाया गया। 230 को पहली और 326 को दूसरी डोज लगी। 58 वैक्सीन वायल का प्रयोग हुआ और लक्ष्य के सापेक्ष 55.60 फीसद टीकाकरण हुआ।

18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में दस बूथ रहे और 1200 को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। 957 को टीका लगा। 870 को पहली और 87 को दूसरी डोज लगी। लक्ष्य के सापेक्ष 79.75 फीसद टीकाकरण हुआ और 94 वायल खर्च हुईं। जिला स्तरीय शीत श्रृंखला के प्रभारी अंकित कुमार ने बताया कि बुधवार को कोई वैक्सीन नहीं आई है। मंगलवार को कोविशील्ड की दस हजार डोज मिली थी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजकुमार सागर ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 122049 लोगों को पहली और 40861 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 71054 को पहली और 597 को दूसरी डोज लगी है। गुरुवार के लिए बूथ का निर्धारण किया जा रहा है और वैक्सीन की उपलब्धता के हिसाब से तय किए जाएंगे। कलस्टर में टीकाकरण के लिए अभी नहीं होगा। जब भी शुरू होगा, उससे पूर्व संबंधित ग्रामीणों को सूचना दे दी जाएगी।

----

अंकुर त्यागी

chat bot
आपका साथी