टीकाकरण को रही भीड़ 8602 को लगी वैक्सीन

जिले में सोमवार को 40 बूथों पर कोरोनारोधी टीकाकरण हुआ। सभी बूथों पर सुबह से शाम तक भीड़ रही। वहीं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:43 PM (IST)
टीकाकरण को रही भीड़  8602 को लगी वैक्सीन
टीकाकरण को रही भीड़ 8602 को लगी वैक्सीन

शामली, जागरण टीम। जिले में सोमवार को 40 बूथों पर कोरोनारोधी टीकाकरण हुआ। सभी बूथों पर सुबह से शाम तक भीड़ रही। वहीं, 8602 लोगों को वैक्सीन लगी।

18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 34 बूथ रहे और 8500 के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था। 5042 को पहली और 2388 को दूसरी डोज लगी। कुल 7430 को टीका लगा और लक्ष्य के सापेक्ष 87.41 फीसद टीकाकरण हुआ। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में छह बूथ बनाए गए थे और 600 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था। 740 को पहली और 432 को दूसरी डोज लगी। 1172 लोगों को टीका लगा और लक्ष्य के सापेक्ष 195.33 फीसद टीकाकरण हुआ।

जिले में अब तक 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 156706 को पहली, 60614 को दूसरी और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 311055 को पहली, 46989 को दूसरी डोज लग चुकी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजकुमार सागर ने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में मंगलवार को 36 बूथ रहेंगे और नौ हजार के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में छह बूथ पर 600 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रहेगा।

...

कोरोनारोधी टीकाकारण

को उमड़ रही भीड़

शामली, जागरण टीम। शामली के कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर आए दिन लाभार्थियों की भीड़ उमड़ रही है। भीड़ में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शारीरीक दूरी का उल्लंघन कर रहे हैं। मामले को लेकर लाभार्थियों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा।

केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए जनता में जागरूकता फैला रही है। सरकार कोरोना वायरस से बचने के उपाय भी बता रही है। कस्बे के सरकारी अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर आए दिन सैकड़ों लाभार्थी आ रहे हैं। वहीं, भीड़ न तो शारीरिक दूरी का, ओर न ही सैनिटाइजर का प्रयोग कर रही है। आरोप है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद कर्मचारी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। सोमवार को वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंची भीड़ ने जमकर हंगामा काटा। कर्मचारियों ने पुलिस बुलाने की धमकी देकर हंगामा कर रहे लाभार्थियों को शांत कराया। मामले में चिकित्सा अधीक्षक डा. रामवीर सिंह का कहना है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ द्वारा हंगामा किया जा रहा था। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ा। पुलिस के आने के बाद हंगामा कर रही भीड़ शांत हुई है।

chat bot
आपका साथी