दो संक्रमितों की मौत, 12 मरीज स्वस्थ हुए

जिले में दो संक्रमितों की मौत हुई है। 16 नए केस मिले हैं और 12 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब सक्रिय केस 110 हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 12803 और मृतकों की संख्या 44 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:28 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:28 PM (IST)
दो संक्रमितों की मौत, 12 मरीज स्वस्थ हुए
दो संक्रमितों की मौत, 12 मरीज स्वस्थ हुए

जेएनएन, शामली।

जिले में दो संक्रमितों की मौत हुई है। 16 नए केस मिले हैं और 12 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब सक्रिय केस 110 हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 12803 और मृतकों की संख्या 44 हो गई है।

संक्रमितों में रामगढ़ गांव निवासी पांच, शिवनगर निवासी दो, शाहपुर, हसनपुर लुहारी, चंदेनामाल, पिडौरा, कमालपुर, बाबरी, किवाना, काबड़ौत, कसेरवा कला और खेड़ी खुशनाम निवासी एक-एक संक्रमित हैं। वहीं, मृतक आर्यपुरी निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति और रामगढ़ निवासी 93 वर्षीय वृद्ध हैं। कोविड लेवल-2 चिकित्सालय में उपचार चल रहा था। जिले में 4.94 लाख लोगों की जांच हो चुकी और 12649 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण की दर 2.59, ठीक होने की दर 98.79 और मृत्यु दर 0.34 फीसद है।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि घर में आइसोलेट मरीजों की निगरानी हो रही है। कंट्रोल रूम से नियमित रूप से फोन कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा रही है। वहीं, रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड पर भी प्रतिदिन रैंडम जांच की जा रही है। 442 लोगों को लगाया टीका

कैराना। स्वास्थ्य विभाग ने 442 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया।

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो बूथ, गांव झाड़खेड़ी, ऐरटी व टिटौली में एक-एक बूथ पर कोरोना वैक्सीनेशन किया गया। ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने बताया कि कुल 442 लोगों को टीका लगाया गया है। 289 लोगों की हुई सैंपलिग

कैराना। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच हेतु 289 लोगों के सैंपल लिये। ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने बताया कि शनिवार को सीएचसी व गांव गोगवान में 150 सैंपल एंटीजन किट तथा 139 सैंपल आरटीपीसीआर किट से लिए गए। एंटीजन से सभी जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। जबकि आरटीपीसीआर किट से लिए गए सैंपलों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी