अवैध स्मैक सहित दो गिरफ्तार

शुक्रवार को कैराना कोतवाली पुलिस ने गांव मंडावर पानी की टंकी के निकट से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 11:09 PM (IST)
अवैध स्मैक सहित दो गिरफ्तार
अवैध स्मैक सहित दो गिरफ्तार

शामली, जागरण टीम। शुक्रवार को कैराना कोतवाली पुलिस ने गांव मंडावर पानी की टंकी के निकट से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम मोसीन निवासी गांव गंदराऊ व इस्तकार निवासी गांव बसेड़ा बताए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान कर दिया है। संसू शांतिभंग में तीन गिरफ्तार

कैराना : दो अलग-अलग स्थानों पर झगड़ने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें शफी उर्फ मोनू निवासी आर्यपुरी तथा सलीम व शफात निवासीगण राणा माजरा सनौली हरियाणा शामिल हैं। पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है। संसू

अवैध हथियार सहित दो युवक किए गिरफ्तार

संवाद सूत्र, गढ़ीपुख्ता : जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गढ़ीपुख्ता पुलिस ने चेकिग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद किया है।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गढ़ीपुख्ता पुलिस बीती देर रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी। पुलिस टीम जब राझड़ से काजीपुरा के रास्ते पर पहुंची तभी सामने से दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे लेकिन पुलिस ने पीछा करते हुए उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर युवकों के पास से तमंचा, कारतूस व एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपने नाम संजय पुत्र इंद्रपाल निवासी नया गांव काजीपुरा थाना थानाभवन व अंकुर उर्फ आशू पुत्र समंदर सैन निवासी पठानपुरा मजरा राझड़ थाना गढ़ीपुख्ता बताए। आरोपितों ने बताया कि उक्त तमंचा व कारतूस उन्होंने प्रभात उर्फ छोटा पुत्र मांगेराम निवासी गांव पठानपुरा मजरा राझड़ से खरीदा था। तमंचा व चाकू वह अपनी सुरक्षा के लिए रखते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी