ध्वनि प्रदूषण रोकने को जागा परिवहन विभाग, लगाए पोस्टर

बुलेट बाइक का साइलेंसर मोडिफाइड कराकर फैलाए जा रहे ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए परिवहन विभाग ने अभियान चलाया है। इसके लिए परिवहन विभाग ने नगर के सार्वजनिक स्थलों पर बैनर लगवाए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 11:08 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 11:08 PM (IST)
ध्वनि प्रदूषण रोकने को जागा परिवहन विभाग, लगाए पोस्टर
ध्वनि प्रदूषण रोकने को जागा परिवहन विभाग, लगाए पोस्टर

शामली, जागरण टीम। बुलेट बाइक का साइलेंसर मोडिफाइड कराकर फैलाए जा रहे ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए परिवहन विभाग ने अभियान चलाया है। इसके लिए परिवहन विभाग ने नगर के सार्वजनिक स्थलों पर बैनर लगवाए हैं।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) मुंशीलाल ने बताया कि विभागीय मुख्यालय ने बुलेट बाइक के साइलेंसर को मोडिफाइड कराने के विरुद्ध गंभीरता दिखाई है। विभागीय अधिकारियों ने ऐसी बाइकों के साइलेंसर को लेकर चालान करने व सीज करने की कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसके लिए अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगर में चेकिग कर दो बुलेट का चालान कर चालीस हजार से ज्यादा जुर्माना वसूला गया। एक बाइक सीज की गई थी। यह अभियान समय-समय पर चलाया जाता रहेगा। बाइक चालकों को साइलेंसर मोडिफाइड न कराने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। इसके लिए नगर के सभी सार्वजनिक स्थलों पर बैनर भी लगवाए हैं। एआरटीओ ने बताया कि चेकिग के दौरान आधा दर्जन ट्रकों के चालान भी किए गए हैं। उनपर हजारों का जुर्माना किया गया है। राजन जावला बने छात्रसभा के क्षेत्रीय महामंत्री

जागरण संवाददाता, शामली : गांव डांगरौल निवासी राजन जावला को रालोद ने छात्रसभा क्षेत्रीय महामंत्री मनोनित किया है। राजन पिछले 13 महीने से निष्कासित चल रहे थे। राजन जावला पर पार्टी ने एक बार फिर विश्वास जता कर छात्रसभा पश्चिमी उत्तर प्रदेश का क्षेत्रीय महामंत्री बनाया है। इससे पहले राजन रालोद में विभिन्न पदों पर पर रहे है। उन्होंने रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी व क्षेत्रीय अध्यक्ष आदित्य पंवार का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि रालोद को मजबूत करने के लिए दिन रात काम करेंगे। जासं

chat bot
आपका साथी