आज छात्र-छात्राओं को दिए जाएंगे टिप्स

नई शिक्षा नीति के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए वीवी पीजी कालेज में आज सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के आसान टिप्स दिए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 06:39 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:39 PM (IST)
आज छात्र-छात्राओं को दिए जाएंगे टिप्स
आज छात्र-छात्राओं को दिए जाएंगे टिप्स

जागरण संवाददाता, शामली : नई शिक्षा नीति के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए वीवी पीजी कालेज में आज सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के आसान टिप्स दिए जाएंगे।

सोमवार को प्राचार्य सुधीर कुमार ने बताया कि बीए, बीकाम के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति के बारे में टिप्स देने के लिए मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्राचार्य ने कहा कि एक ओरियंटेशन कोर्स का आयोजन जाएगा। उन्होंने अपील है कि सभी छात्र-छात्राएं सेमिनार में पहुंचकर शिक्षा नीति को समझें। अधिष्ठापन समारोह चार को

शामली : लायंस क्लब शामली सम्राट का अधिष्ठापन समारोह एवं चार्टर नाइट चार दिसंबर को दिल्ली रोड स्थित सिटी ग्रीन में होगा। नई कार्यकारिणी कार्यभार संभालेगी। मुख्य अतिथि क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर डा. गौरव गर्ग होंगे। -जासं अलाव की व्यवस्था शुरू कराई जाए

शामली : सभासद निशी रानी, अनिल उपाध्याय ने शहर में अलाव की व्यवस्था शुरू कराने की मांग है। सभासदों का कहना है कि रात में ठंड काफी अधिक हो रही है। फिलहाल अधिक नहीं तो कुछ प्रमुख स्थानों पर तो अलाव जलाने शुरू कर देने चाहिए। साथ ही रैन बसेरों में व्यवस्था ठीक रखी जाए। -जासं सड़क पर खड़े 18 वाहनों के काटे चालान

संवाद सूत्र, कैराना : नगर के मुख्य मार्ग पर कई जगहों पर अनाधिकृत रूप से सड़कों पर कुछ लोग वाहन खड़े कर देते हैं, जिस कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

ऐसे वाहनों के खिलाफ सोमवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने पालिका मार्केट व कांधला तिराहे के साथ ही कचहरी गेट के निकट आदि स्थानों पर अभियान चलाया। उन्होंने प्राइवेट बस, ईको कार सहित कुल 18 वाहनों के चालान काटे और चालकों को सख्त हिदायत दी गई। इसके अलावा कोतवाली प्रभारी ने मिष्ठान विक्रेताओं को भी दुकानों के बाहर अतिक्रमण नहीं करने की भी हिदायत दी।

chat bot
आपका साथी