अवैध शराब के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार

हरियाणा से तस्करी कर कैंटर में लाई जा रही 34 पेटी शराब व 10 लीटर रेक्टीफाइड सहित पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Sep 2020 05:24 PM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2020 05:24 PM (IST)
अवैध शराब के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार
अवैध शराब के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार

शामली जेएनएन। हरियाणा से तस्करी कर कैंटर में लाई जा रही 34 पेटी शराब व 10 लीटर रेक्टीफाइड सहित पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशानुसार अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को इसके तहत यमुना ब्रिज पुलिस चौकी इंचार्ज एसआइ अरूण कुमार यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस टीम के साथ चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि हरियाणा की ओर से कैंटर में अवैध शराब लाई जा रही है। जो बिजनौर पहुंचाई जाएगी। पुलिस ने हरियाणा की ओर से आ रहे एक कैंटर को रोक लिया, तलाशी लेने पर उसमें से 24 पेटी अंग्रेजी शराब, 10 पेटी देशी शराब हरियाण मार्का व 10 लीटर अपमिश्रित रेक्टीफाइड बरामद की गई। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और कैंटर को कोतवाली ले आयी। पुलिस ने पकड़े गये आरोपितों का नाम आरिफ पुत्र कासिम निवासी अमररेड़ी थाना जिद हरियाणा, निरंजन उर्फ सागर पुत्र महेन्द्र निवासी नानपुर सोनिपत हरियाणा, प्रदीप पुत्र रामदत्त निवासी अरडाना, जिला करनाल हरियाणा बताया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। वही कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि हरियाणा की ओर से तस्करी के लिये लाई जा रही अवैध शराब के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक कैंटर व 34 पेटी शराब, 10 लीटर रेक्टीफाइड बरामद की गयी है।

chat bot
आपका साथी