साप्ताहिक बंदी में बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा

शामली जेएनएन। शनिवार को साप्ताहिक बंदी के चलते शहर के बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 11:08 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 11:08 PM (IST)
साप्ताहिक बंदी में बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा
साप्ताहिक बंदी में बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा

शामली, जेएनएन। शनिवार को साप्ताहिक बंदी के चलते शहर के बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि सुबह के समय तीन घंटे के लिए फल, सब्जी व दूध की दुकानें खुली लेकिन भीषण गर्मी व उमस के चलते बाजारों में भीड भाड बेहद कम नजर आयी। दोपहर के समय तो सडके भी पूरी तरह सुनसान रही, इक्का दुक्का लोग ही सडकों पर नजर आए। गर्मी को देखते हुए लोग अपने घरों में ही रहें। लोग कोरोना वायरस को लेकर कतई लापरवाह न रहें।

कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए डीएम जसजीत कौर ने शनिवार व रविवार को साप्ताहिक लाकडाउन घोषित किया था जबकि सोमवार से शुक्रवार को बाजारों को सुबह 7 से रात 9 बजे तक खोलने की छूट दी गई है। शनिवार को लाकडाउन के चलते शहर में सन्नाटा पसरा रहा। सुबह तीन घंटे के लिए फल, सब्जी व दूध की दुकानें ही खुली जिन पर भी ग्राहक बेहद कम संख्या में ही पहुंचे। भीषण गर्मी व उमस के कारण लोग अपने-अपने घरों में ही रहे जिस कारण सडकों पर सन्नाटा पसरा रहा। गर्मी के कारण सडकों पर इक्का दुक्का लोग ही आते जाते नजर आए। शहर के सुभाष चौक, गांधी चौक, बडा बाजार, नया बाजार, कबाड़ी बाजार, वीवी इंटर कालेज रोड, हनुमान रोड, अस्पताल रोड, अग्रसेन पार्क, रेलवे रोड, भिक्की मोड, धीमानपुरा, माजरा रोड, टंकी रोड, नेहरु मार्केट आदि पूरी तरह सुनसान रहे। वहीं तीन दिन की राहत के बाद शनिवार को गर्मी व उमस के कारण लोग परेशान रहे। लोगों ने अपने घरों में ही रहना उचित समझा।

chat bot
आपका साथी