उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

शामली के कैराना में सीबीएसई दसवीं का परिणाम घोषित होने के बाद उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए। सेंट आरसी स्कूल में हिमांशु मित्तल ने 95.8 सृष्टि सैनी ने 92.8 और अब्दुल जैनुनल 92.6 फीसद अंक प्राप्त किए है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:58 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:58 PM (IST)
उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे
उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

शामली, जागरण टीम। शामली के कैराना में सीबीएसई दसवीं का परिणाम घोषित होने के बाद उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए। सेंट आरसी स्कूल में हिमांशु मित्तल ने 95.8, सृष्टि सैनी ने 92.8 और अब्दुल जैनुल 92.6 फीसद अंक प्राप्त किए है। प्रबंधक अरविद दृष्टा व प्रधानाचार्य यशपाल पंवार ने छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान यशस्वी पंवार, प्रदीप कौशिक, इमरान अली, अनिल पंवार आदि मौजूद रहे।

------

छात्र-छात्राओं का किया अभिनंदन

शामली, जागरण टीम। शामली के जलालाबाद में दिव्या पब्लिक स्कूल में अंशिका पुंडीर ने 93.4, वंश अरोड़ा ने 93.2 और ओजस्वी 92.4 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। प्रबंधक महिपाल सिंह राणा, उप प्रधानाचार्य लाजपत राय गिरधर, संदीप कुमार ,आदेश पुंडीर, मोहित वत्स, सादिक हुसैन ने मेधावियों को सम्मानित किया। एल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल में नव्या गोयल 95 फीसद अंक के साथ स्कूल टापर रहीं। प्रांशु सैनी ने 94.4 और अलीशा ने 91.8 फीसद अंक प्राप्त किए हैं।

प्रधानाचार्य आदेश सिसोदिया, निदेशक अंकित गुप्ता, प्रबंधक नितिन गर्ग, विनीत बंसल, कमल गर्ग ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। सेंट स्टीफन इंटरनेशनल स्कूल में अक्षय शर्मा ने सर्वाधिक 94 फीसद अंक हासिल किए। शगुन राणा ने 91 और निशांत सैनी ने 78 फीसद अंक के साथ क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधक आचार्य सुरेश चंद शर्मा, रिजुल गोयल, मनीष शर्मा, प्रधानाचार्य एसके शर्मा आदि मौजूद रहे।

------

वंशिका पंवार ने हासिल किए 97 फीसद अंक

शामली, जागरण टीम। गढ़ीपुख्ता: कस्बे के फ्लोरेंस डेल पब्लिक स्कूल में वंशिका पंवार ने 97, आयुष तोमर ने 96 और शगुन ने 90.2 फीसद अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है। स्कूल प्रबंधक रामकुमार वर्मा ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

---

chat bot
आपका साथी