समय पर ऋण जमा न कराने वाले सदस्यों के चलते हानि की आशंका

साधन सहकारी समिति हसनपुर लुहारी के वार्षिक अधिवेशन में सदस्यों के समक्ष आय-व्यय बजट प्रस्तुत किया। दस लाख चार हजार एक सौ उन्नीस रुपये का लाभ बजट रहने पर सदस्यों ने खुशी जताई। हालांकि समय पर ऋण जमा न कराने वाले सदस्यों के चलते समिति को आर्थिक हानि की आशंका भी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 10:29 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 10:29 PM (IST)
समय पर ऋण जमा न कराने वाले सदस्यों के चलते हानि की आशंका
समय पर ऋण जमा न कराने वाले सदस्यों के चलते हानि की आशंका

शामली, जेएनएन। साधन सहकारी समिति हसनपुर लुहारी के वार्षिक अधिवेशन में सदस्यों के समक्ष आय-व्यय बजट प्रस्तुत किया। दस लाख चार हजार एक सौ उन्नीस रुपये का लाभ बजट रहने पर सदस्यों ने खुशी जताई। हालांकि समय पर ऋण जमा न कराने वाले सदस्यों के चलते समिति को आर्थिक हानि की आशंका भी है।

साधन सहकारी समिति हसनपुर लुहारी का वार्षिक अधिवेशन कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ। जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर सोमवीर सिंह ने सदस्यों से समय से ऋण जमा कराने की अपील की। वार्षिक वितरण सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया। सचिव ने अधिवेशन में मौजूद सदस्यों के समक्ष समिति की वार्षिक आय 85 लाख 64 हजार 906 रुपये 93 पैसे रखी। व्यय 75 लाख 60 हजार 787 रुपये 41 पैसे रखा गया। 31 मार्च 2020 तक समिति का वार्षिक लाभ 10 लाख 4 हजार 1 सौ 19 रुपये 32 पैसे रहा। समिति की पूंजी इस अवधि तक 2 करोड 67 लाख 82 हजार 128 रपये 30 पैसे हैं। निकाय बैठक में दस गुणा करने पर 26 करोड़ 78 लाख 21 हजार 288 रपये 30 पैसे रहेगी। गत वर्ष और वर्तमान वर्ष तक समिति का लाभ 30 करोड 81 लाख 59 हजार 251 रपये रहा। धान किसानों के लिए मल्चर के लिए ट्रैक्टर क्रय करने का प्रस्ताव पारित किया। समय पर ऋण जमा कराने पर सदस्य को 3 प्रतिशत और समय से जमा न कराने पर 17.70 प्रतिशत ब्याज जमा करना होता है। काफी सदस्यों ने समय पर ऋण जमा नहीं कराया है। इससे समिति को आर्थिक हानि की आशंका व्यक्त की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नत्थू राम सैनी व संचालन बलबीर सिंह ने किया। अधिवेशन में सहकारी साधन समिति के सभापति नरेश कुमार सैनी, किरणपाल सिंह, मांगेराम, धर्म सिंह सैनी, अशोक कुमार, मंगत सिंह, सचिन, कंवरपाल ब्रजपाल सिंह, रविन्द्र कुमार आदि रहे।

chat bot
आपका साथी