हाथ उठाकर आत्मसमर्पण करने पहुंचे जानलेवा हमले के आरोपित

जानलेवा हमले के मामले में वांछित दो आरोपित मंगलवार को हाथ उठाकर कोतवाली पहुंचे और कोतवाल के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 10:34 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 10:34 PM (IST)
हाथ उठाकर आत्मसमर्पण करने पहुंचे जानलेवा हमले के आरोपित
हाथ उठाकर आत्मसमर्पण करने पहुंचे जानलेवा हमले के आरोपित

शामली, जागरण टीम। जानलेवा हमले के मामले में वांछित दो आरोपित मंगलवार को हाथ उठाकर कोतवाली पहुंचे और कोतवाल के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सालिम उर्फ सलीम निवासी ग्राम गढ़ीबेसक थाना सनौली पानीपत हरियाणा व जावेद निवासी मोहल्ला अफगानान कैराना ने गिरफ्तारी के बढ़ते दबाव के चलते कोतवाली में स्वयं पहुंचकर आत्मसमर्पण किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि गत एक जून को इस्तकार उर्फ दिल्ला पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम निर्वना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर गांव रामड़ा में अपनी उधार दी हुई नगदी लेने आया था। दोनों आरोपितों ने इस्तकार के साथ मारपीट करते हुए तमंचे से फायर किया था। इस्तकार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इससे पूर्व मामले में नामजद आठ आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है। पोक्सो एक्ट में दो का चालान

संवाद सूत्र, थानाभवन : थानाभवन क्षेत्र के गांव खानपुर निवासी ललित कुमार पुत्र अमर सिंह व गौरव पुत्र सूरजभान को पुलिस ने छेड़छाड़ को लेकर आई शिकायत के अंतर्गत गिरफ्तार किया था। पीड़ित छात्रा नाबालिग होने के कारण पुलिस ने मामला पोक्सो एक्ट में दर्ज कर आरोपितों का चालान कर दिया। संसू शांतिभंग में चालान

थानाभवन : क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर में पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों से गुफरान पुत्र मुर्तजा व फरमान पुत्र शब्बीर को गिरफ्तार कर शांतिभंग में जेल भेज दिया। संसू

महिला ने एसडीएम से की शिकायत

ऊन : मंगलवार को ऊन तहसील क्षेत्र के टोड्डा ग्राम निवासी शिमला पत्नी ओमपाल ने उपजिलाधिकारी मणि अरोड़ा को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी दुकान तहसील के बिल्कुल पास है, जिसके लिए उसने विद्युत कनेक्शन लिया है। जहां से विद्युत लाइन का तार आता है वो करीब उसकी दुकान से 40 मीटर दूर है। जिन दुकानों के बाहर से केबल ले जाने का प्रयास किया जा रहा वो दुकानदार उसे नहीं ले जाने दे रहे हैं। एसडीएम ने एक्सईएन शामली को जांच कर विद्युत पोल लगवाने के आदेश दिए। संसू भूमि पर कब्जे की शिकायत

ऊन : मंगलवार को ऊन तहसील क्षेत्र के खेड़ी खुशनाम ग्राम निवासी विधवा महिला मिथलेश पत्नी बिल्लू ने एसडीएम मणि अरोड़ा को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसको गांव में सन् 1995 में खेती के लिए ग्राम पंचायत द्वारा पट्टा आवंटित किया गया था। इसपर वो लगातार फसल बो कर अपना गुजारा कर रही थी, लेकिन अब गांव के ही कुछ लोगों ने उसपर कब्जा कर फसल बो दी है। रोकने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एसडीएम ने तहसीलदार को जांच कर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए। संसू

chat bot
आपका साथी