पिछले साल से 10 हजार मीट्रिक टन अधिक गेहूं खरीद

जिले में पिछले साल के मुकाबले दस हजार मीट्रिक टन अधिक गेहूं की खरीद हुई है। यह शामली के जिला बनने के बाद की सर्वाधिक खरीद है। पहले 15 जून तक खरीद सत्र था लेकिन सरकार ने 22 जून तक के लिए बढ़ाया है। हालांकि अब कम ही किसान गेहूं लेकर आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:27 PM (IST)
पिछले साल से 10 हजार मीट्रिक टन अधिक गेहूं खरीद
पिछले साल से 10 हजार मीट्रिक टन अधिक गेहूं खरीद

शामली, जागरण टीम। जिले में पिछले साल के मुकाबले दस हजार मीट्रिक टन अधिक गेहूं की खरीद हुई है। यह शामली के जिला बनने के बाद की सर्वाधिक खरीद है। पहले 15 जून तक खरीद सत्र था, लेकिन सरकार ने 22 जून तक के लिए बढ़ाया है। हालांकि अब कम ही किसान गेहूं लेकर आ रहे हैं।

एक अप्रैल से खरीद सत्र शुरू हो गया था। शुरुआत में 27 क्रय केंद्र थे और कुछ दिन बाद संख्या 30 कर दी गई थी। सरकार ने इस बार खरीद का कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया था और निर्देश दिए थे कि अंतिम दिन तक खरीद होगी। जिले में बंपर खरीद हुई है। हालांकि किसानों को परेशानी भी खूब हुई। किसी का टोकन मई माह का था तो खरीद अब जाकर हुई है। कई-कई दिन तक ट्रालियां केंद्रों पर खड़ी रहीं। केंद्रों पर किसानों ने हंगामे भी किए।

गेहूं खरीद की तिथि बढ़ने के बाद कम ही किसान आ रहे हैं। अभी तक कहीं से केंद्र बंद होने या तौल नहीं करने की शिकायत नहीं सामने आई है। इस बार कुल 10954 किसानों ने आनलाइन पंजीकरण कराया था और इसके सापेक्ष 9198 किसान 27889. 80 मीट्रिक टन गेहूं बेच चुके हैं। 17 जून तक 7559 किसानों को 46.77 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका था।

इसके बाद भी किसानों का भुगतान हुआ है, लेकिन अभी रिपोर्ट तैयार नहीं हुई है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी निहारिका सिंह ने बताया 72 घंटे के भीतर किसानों के खातों में धनराशि पहुंच रही है। केंद्रों पर कम ही गेहूं है और अधिकांश गेहूं एफसीआई के गोदाम में जा चुका है। बता दें कि पिछले साल 7969 किसानों ने पंजीकरण कराया था। 4996 किसानों ने 17888 मीट्रिक टन गेहूं बेचा था।

---

15 जून के बाद बहुत कम खरीद

15 जून तक 9135 किसान 27437.52 मीट्रिक टन गेहूं बेच चुके थे। इसके बाद अब तक 63 किसानों से 452.28 मीट्रिक टन की खरीद हुई है, जबकि पहले एक दिन में ही 600 मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद हो रही थी।

---

गढ़ीपुख्ता में भीगा था गेहूं

पिछले माह गढ़ीपुख्ता के क्रय केंद्र पर गेहूं खुले में होने के कारण बारिश में भीग गया था। अन्य कई केंद्रों पर भी खुले में गेहूं रखा जाना सामने आया था। हालांकि इसके बाद बारिश में गेहूं भीगने का मामला सामने नहीं आया है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने समय से गेहूं उठान के निर्देश दिए थे।

---

एजेंसी, किसान, गेहूं खरीद (मीट्रिक टन)

...

खाद्य विभाग, 2650, 8279.70

एफसीआई, 448, 1361.30

पीसीएफ, 5148, 15609.50

पीसीयू, 952, 2349.30

कुल, 9198, 27889. 80

---

chat bot
आपका साथी