शिक्षक संगठनों ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन

परिषदीय शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी लगाने का विरोध करते हुए शिक्षक संगठनों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों की ड्यूटी न लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बीएलओ ड्यूटी के कारण शिक्षण कार्य बाधित होता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:42 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:42 PM (IST)
शिक्षक संगठनों ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन
शिक्षक संगठनों ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन

शामली, जागरण टीम। परिषदीय शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी लगाने का विरोध करते हुए शिक्षक संगठनों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों की ड्यूटी न लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बीएलओ ड्यूटी के कारण शिक्षण कार्य बाधित होता है।

सोमवार को शिक्षक नितिन पंवार ने बताया कि कई बार उच्च न्यायालय इलाहाबाद की ओर से भी जनहित याचिकाओं में परिषदीय शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त रखे जाने संबंधी निर्णय दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से मनमानीपूर्ण तरीके से निरंतर परिषदीय शिक्षकों की शतप्रतिशत बीएलओ ड्यूटी लगाई जा रही है। इससे विद्यालय का शिक्षण कार्य बाधित होता है, जिसका खामियाजा उन्हें विद्यालय में बच्चों का नामांकन घटने के रूप में चुकाना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की ओर से बीएसए को ज्ञापन सौंपकर गैरशैक्षणिक कार्य ना कराने की मांग की गई। इस मौके पर विनीत बेनीवाल, बिलेंद्र सिंह, आदित्य कुमार, सुधीर कुमार, अमरपाल सिंह, बिजेंद्र सिंह, संगीता तरार, रेशमा, गीता पंवार, नीरू नैन, संजीव मलिक, अलका शर्मा, कुसुमलता, पिकी सिंह, नीरा मलिक, संजय देशवाल, शीशपाल सिंह, शिव कुमार, मनीष जावला, विकास वर्मा, विवेक मलिक, विवेक बालियान, अमित, संदीप, शीशपाल सिंह, प्रदीप तरार, प्रहलाद सिंह, सुधीर, चंद्रपाल दहिया, पुष्पेंद्र, सुनील आदि मौजूद रहे। चोरी के माल समेत दो गिरफ्तार

संवाद सूत्र, कैराना: कोतवाली पुलिस ने हरियाणा से चोरी किए गए सामान व अवैध चाकू सहित दो आरोपितो को गिरफ्तार किया है। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने चेकिग के दौरान खुरगान बाईपास चौराहे के निकट से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी के दो बैटरे, दो अवैध चाकू व बाइक आदि बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अमित कुमार व रविद्र कुमार निवासीगण गांव कन्हेरी थाना चरथावल मुजफ्फरनगर बताए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने सज्जन चौक पानीपत से गतरात्रि जेसीबी मशीन से सामान चोरी किया था। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। भाद्रपद पूर्णिमा पर यमुना में लगाई डुबकी

संवाद सूत्र, कैराना :भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने यमुना नदी में आस्था की डुबकी लगाई।

सोमवार को भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर यूपी व हरियाणा से श्रद्धालु यमुना नदी पर पहुंचे। जहां उन्होंने यमुना नदी पर विशेष पूजा-अर्चना की तथा यमुना नदी में स्नान किया। श्रद्धालुओं ने परिवार में सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। वहीं, सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस व प्राइवेट गोताखोर तैनात रहे।

chat bot
आपका साथी