पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

शामली जेएनएन। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शिशु भारती के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:46 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:46 PM (IST)
पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

शामली, जेएनएन। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शिशु भारती के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।

शनिवार को शहर के बुढ़ाना रोड स्थित विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल शामली में वंदना सत्र में शिशु भारती के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ समारोह का प्रारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सैनी, कार्यक्रम अध्यक्ष कुलश्रेष्ठ सैनी तथा मुख्य अतिथि अखिल गर्ग ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सैनी ने अतिथियों का परिचय कराया। कार्यक्रम अध्यक्ष कुलश्रेष्ठ सैनी व मुख्य अतिथि अखिल गर्ग रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सैनी ने बताया कि जिस प्रकार देश का शासन चलाने के लिए मंत्री परिषद का गठन होता है। उसी प्रकार विद्यालय की गतिविधियों में भईया-बहन अपनी सहभागिता रख सकें तो शिशु भारती का गठन किया जाता है। जिसमें भईया-बहनों को अनेक विभागों का दायित्व देकर जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न किया जाता है। शिशु भारती अध्यक्ष भईया कार्तिक शर्मा उपाध्यक्ष माही मलिक व पूजा तोमर मंत्री, राज श्री बालियान उप मंत्री, ध्रुव दीक्षित, राधिका, सेनापति, प्रीत पाराशर उप सेनापति, पार्थ भारद्वाज मानवी शर्मा को शपथ दिलाई गई। घोष विभाग वरदान मलिक, प्रतियोगिता प्रमुख आयुषी मलिक, स्वच्छता प्रमुख देवेश शर्मा, चिकित्सा प्रमुख रिया शर्मा, वंदना प्रमुख अरिहंत यादव, क्रीड़ा प्रमुख लक्ष्य पवार, प्रचार प्रसार प्रमुख सारा खान, वेदी शर्मा, अनुशासन प्रमुख संभव जैन, मयंक चौहान पुस्तकालय प्रमुख ,अनन्या गर्ग वाचनालय प्रमुख, अनन्या संगल, वाद्य यंत्र प्रमुख प्रशांत कुमार आदि सभी को कार्यक्रम अध्यक्ष ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अध्यक्ष कार्तिक शर्मा को कार्यक्रम अध्यक्ष, कुलश्रेष्ठ सैनी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई शेष सभी भैया बहनों को अध्यक्ष कार्तिक शर्मा ने शपथ ग्रहण कराई। मुख्य अतिथि ने अपने विचार रखें। इस दौरान विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी