लीड ::: भुगतान न होने पर तीनों चीनी मिलों के अध्याशी के खिलाफ मुकदमा

बकाया गन्ना भुगतान में विलंब करने पर तीनों चीनी मिलों के अध्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पेराई सत्र 2020-21 में चीनी मिल शामली थानाभवन ऊन ने कुल 355.14 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की थी। इस हिसाब से कुल देय 1144.96 करोड़ रुपये बैठता है। इसके सापेक्ष 309.46 करोड़ रुपये बकाया है जबकि 833.50 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 10:45 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 10:45 PM (IST)
लीड ::: भुगतान न होने पर तीनों चीनी मिलों के अध्याशी के खिलाफ मुकदमा
लीड ::: भुगतान न होने पर तीनों चीनी मिलों के अध्याशी के खिलाफ मुकदमा

शामली, जागरण टीम। बकाया गन्ना भुगतान में विलंब करने पर तीनों चीनी मिलों के अध्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पेराई सत्र 2020-21 में चीनी मिल शामली, थानाभवन, ऊन ने कुल 355.14 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की थी। इस हिसाब से कुल देय 1144.96 करोड़ रुपये बैठता है। इसके सापेक्ष 309.46 करोड़ रुपये बकाया है जबकि 833.50 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है।

नया पेराई सत्र भी शुरू हो चुका है। शुक्रवार को गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेश राणा ने जिले में गन्ना भुगतान की समीक्षा की। बकाया भुगतान न करने पर नाराजगी जताते हुए मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। सहकारी गन्ना विकास समिति शामली के सचिव मुकेश राठी ने शामली चीनी मिल के अध्याशी जीके शर्मा, ऊन समिति के सचिव अजीत सिंह ने ऊन मिल के अध्याशी राणा वीर प्रताप सिंह, थानाभवन समिति के सचिव भास्कर सिंह रघुवंशी ने अध्याशी वीरपाल सिंह के खिलाफ संबंधित थानों में तहरीर दी है। देर रात तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि कई बार कड़ी कार्रवाई के लिए चीनी मिल प्रबंधन को चेताया गया था।

----

मौजूदा सत्र का अभी तक कोई भुगतान नहीं

मौजूदा पेराई सत्र का कोई भुगतान अभी नहीं हुआ है। 15 नवंबर को किसानों ने कलक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया था। किसानों ने लिखित में बकाया भुगतान का आश्वासन लिया था। तब चीनी मिलों के अधिकारियों ने कहा था कि बकाये का भुगतान होने के बाद नए पेराई सत्र का भुगतान भी शुरू हो जाएगा। चीनी मिल थानाभवन ने 30 नवंबर तक पूरा बकाया भुगतान करने की बात कही थी, लेकिन अभी बड़ी रकम बकाया है। शामली चीनी मिल ने दिसंबर माह तक और ऊन चीनी मिल ने 15 दिसंबर तक पूरा भुगतान करने का भरोसा दिया था।

----

मिलवार भुगतान व बकाये की स्थिति

शामली मिल 283.25, 83.21

ऊन मिल 276.17, 60.94

थानाभवन मिल 274.08, 165.31 चुनाव आते ही याद आया भुगतान

शामली : जिले के तीनों चीनी मिल मालिकों के खिलाफ तहरीर दिए जाने के मामले में सपा नेता प्रो. सुधीर पंवार का कहना है कि चुनाव नजदीक आते ही भाजपा को किसानों का गन्ना भुगतान याद आ गया। यदि गन्ना मंत्री ने यह कार्रवाई छह माह पहले की होती तो अब तक किसानों का बकाया गन्ना भुगतान हो गया होता।

chat bot
आपका साथी