भांग की आड़ में बिकते हैं सुल्फा-गांजा और चरस

नशे के अवैध धंधे को लेकर जिला पूरे देश में बदनाम है। यहां अवैध नशीले पदार्थों की धड़ल्ले से बिक्री होती है। भांग की आड़ में सुल्फा-चरस और गांजे का धंधा हो रहा है। बड़ी संख्या में युवाओं को हार्ड नशे की लत लग गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:32 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:32 AM (IST)
भांग की आड़ में बिकते हैं सुल्फा-गांजा और चरस
भांग की आड़ में बिकते हैं सुल्फा-गांजा और चरस

शामली, जागरण टीम। नशे के अवैध धंधे को लेकर जिला पूरे देश में बदनाम है। यहां अवैध नशीले पदार्थों की धड़ल्ले से बिक्री होती है। भांग की आड़ में सुल्फा-चरस और गांजे का धंधा हो रहा है। बड़ी संख्या में युवाओं को हार्ड नशे की लत लग गई है। बीच-बीच में हल्की-फुल्की कार्रवाई करके पुलिस भी अपना बचाव करती है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार शामली में करोड़ों रुपये के अवैध नशीले पदार्थ भी पकड़े जा चुके हैं। जिले में नशा मुक्ति केंद्र तो है, लेकिन तस्करी रोकने के लिए पुलिस और जिम्मेदार लोगों के पास कोई प्रभावी योजना नहीं है।

शहर में लालसिंह मार्केट में थैले में रखकर सुल्फा और गांजे का अवैध कारोबार किया जाता है। बराबर में भांग का ठेका होने के कारण इस धंधे को पूरा संरक्षण मिल रहा है। धीमानपुरा फाटक, कस्बा बनत व शहर के मोहल्ला बरखंडी, सरवरपीर के साथ खेड़ी और लिलौन में स्मैक का बड़ा कारोबार चल रहा है। चौसाना के कई गांव, कैराना व खादर क्षेत्र, झिझाना, कांधला और बाबरी के साथ ही थानाभवन, जलालाबाद में दिन-रात अवैध नशे का कारोबार हो रहा है। कांधला-कैराना और झिझाना खादर बेल्ट के किनारे बसे हैं। इसके चलते झिझाना क्षेत्र में तो कच्ची शराब भी बड़े पैमाने पर बनाकर बेची जाती है। होटल-ढाबों और दुकानों से होती है नशीले पदार्थ की तस्करी

झिझाना से बिडौली तक कई ऐसे ढाबे हैं, जहां स्मैक, अफीम और चरस की चोरी-छिपे बिक्री की जाती है। रात के अंधेरे में इन ढाबों पर पंजाब नंबर की गाड़ियां आती हैं। पूरे दिन इन ढाबों पर नौजवानों की मौजूदगी आम है। कैराना और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी इन ढाबों पर नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है। पुलिस और विभागीय अधिकारियों की चुप्पी के चलते क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार अब संगठित रूप ले चुका है। ब्रेड पर विक्स और हाथों में इंजेक्शन

स्मैक, चरस और सुल्फा व गांजा बेअसर होने के बाद अब युवाओं ने इससे बड़े नशे की शुरुआत की है। नशेड़ी युवा अब ब्रेड पर विक्स लगाकर उसमें स्मैक मिलाकर व साथ में इंजेक्शन लगाते हैं। इससे करीब आठ घंटे तक नशे का असर रहता है। शहर के मोहल्ला काका नगर और सरवरपीर के पीछे स्थित आम के बाग में इस नशे को करते युवा देखे गए हैं। मेडिकल स्टोरों पर बिक रहीं नशे की गोली

शामली : पंजाब, हरियाणा की पुलिस ने शामली में कई बार मेडिकल स्टोर संचालक को नशे की गोलियां बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं कैराना और थानाभवन के मेडिकल स्टोर से भी नशे की गोलियों का कारोबार खूब चल रहा है। खोखे पर मिलता है गांजे और स्मैक का पाइप और पेपर

शहर के विजय चौक, दिल्ली रोड, धीमानपुरा फाटक, लाल सिंह मार्केट, नौकुंआ रोड, सरवरपीर, बालाजी धाम आदि क्षेत्र में खोखों पर गांजा पीने के लिए पेपर मिलता है। पूरे दिन ऐसी दुकानों पर नशेड़ियों की भीड़ रहती है। वहीं स्मैक पीने के लिए भी पाइप का इस्तेमाल किया जाता है। कैराना में पकड़ी जा चुकी लाखों की स्मैक

कैराना पुलिस ने अगस्त 2021 में ही करीब एक करोड़ दस लाख रुपये की स्मैक पकड़ी थी। पुलिस रिकार्ड से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैराना में स्मैक, चरस का कारोबार किस स्तर तक पहुंच चुका है। इससे पूर्व भी कई बार करोड़ों रुपये का नशीला पदार्थ शामली पुलिस ने पकड़ा है। स्कूलों के पास बिक रहा तंबाकू

शामली शहर के कई ऐसे कालेज हैं जिनके बराबर में ही सिगरेट, तंबाकू आदि बिकते हैं। स्कूल के पास इनकी बिक्री अवैध है, लेकिन मिलीभगत से यह कार्य पूरे जिले में खूब चल रहा है। अवैध नशीले पदार्थ के मुख्य पाइंट

जिले में युवा स्मैक, चरस, गांजे, सुल्फा आदि नशीले पदार्थ की गिरफ्त में आ रहे हैं। शामली शहर में नौकुंआ, सरवरपीर, चौसाना, जिजौला, खोडसमा, अलीपुरा, गढ़ी हसनपुर, कैराना, मन्ना माजरा, भूरा, खुरगान, बसेड़ा, गढ़ी दौलत, कांधला, नई बस्ती, सलेमपुर रोड, थानाभवन, जलालाबाद आदि गांव नशे के गढ़ बन चुके हैं।

इन्होंने कहा

नशा इंसान के दिमाग, लीवर, किडनी, हार्ट और तंत्रिका तंत्र को नष्ट कर देता है। नशे की लत को छोड़ने के लिए किसी कार्य में व्यस्त रहने, संगत का बदलाव, कांउसिलिग आदि की जरूरत है। नशे को छोड़कर युवा वर्ग को खानपान में फल, जूस आदि का सेवन करना चाहिए।

-डा. पंकज गर्ग, शामली इन्होंने कहा

जिले में भांग के नौ ठेके है। समय-समय पर चेकिग की जाती है। यदि कहीं सुल्फा-गांजा बिकता मिलेगा तो ठेके संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

-कुंवरपाल सिंह, जिला आबकारी अधिकारी शामली

पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाकर अवैध नशीला पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही युवा वर्ग व नशा करने वाले लोगों को नशा नहीं करने के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है।

-सुकीर्ति माधव, एसपी शामली

chat bot
आपका साथी