छात्र-छात्राओं ने पोस्टर बनाकर किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

वीवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पोस्टर निबंध स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गईं। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:17 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:17 PM (IST)
छात्र-छात्राओं ने पोस्टर बनाकर किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक
छात्र-छात्राओं ने पोस्टर बनाकर किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

शामली, जेएनएन। वीवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पोस्टर, निबंध, स्लोगन व क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता को लेकर भी कार्यक्रम हुआ।

शनिवार को शहर के वीवी पीजी कालेज सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित पोस्टर, निबंध, स्लोगन व क्विज में जनपद स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया। इसके अलावा ओम श्री गुरु साक्षी रामचंद्र संस्थान भाजू व लगभग 6 और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में गिरीश नारायण यादव, डा. मंजू गर्ग, डा. अनिल कुमार रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में खुशी तोमर, साक्षी सैनी व श्रद्धा क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। निबंध प्रतियोगिता में सिरीन प्रथम, निखिल द्वितीय व मुस्कान तृतीय स्थान पर रहे। वहीं स्लोगन प्रतियोगिता में आयुषी जैन, तनु मलिक व सोनिया क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। क्विजमें अकील प्रथम, अंशिका सैनी द्वितीय तथा पारिकर तृतीय स्थान पर रहे। जिला नोडल अधिकारी डा. योगेंद्र पाल विजय सिंह पथिक कालेज कैराना व उप जिला नोडल अधिकारी डा. सुधीर कुमार प्राचार्य वीवी पीजी कालेज, डा. बबली, डा. मंजू मगन, डा. नीना छोकरा, डा. प्रताप सरोहा, डा. छवि, नारायण सिंह, डा. अनुप्रीता, डा. मृदुला जैन, रिचा भारद्वाज, नवनीत गर्ग आदि भी मौजूद रहे।

पुलिस ने की वाहनों की

चेकिंग, काटा चालान

जागरण संवाददाता, शामली : एसपी के आदेश पर पुलिस ने जिलेभर में चेकिग अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने बाइकों के चालान काटे।

शनिवार को कोतवाली पुलिस, आदर्श मंडी पुलिस के साथ ही जनपद भर में मुख्य चौराहों पर सुबह से ही वाहन चेकिग की गई। इस दौरान पुलिस ने ट्रिपल राइडिग और बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वालों के चालान काटे। करीब दो घंटे तक पुलिस ने वाहनों की चेकिग की।

कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि ट्रिपल राइडिग वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

एडीएम व एएसपी ने किया

पोलिग बूथों का निरीक्षण

संवाद सूत्र, कैराना : मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान के तहत पोलिग बूथों पर कैंप आयोजित किए गए। एडीएम व एएसपी ने बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

विशेष कैंप में बीएलओ ने नए मत, त्रुटियां सुधारने व संशोधन हेतु आवेदकों के फार्म जमा किए। वहीं, एडीएम संतोष कुमार सिंह व एएसपी ओपी सिंह ने पोलिग बूथों का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने बीएलओ की उपस्थिति जांची।

chat bot
आपका साथी