कार से तस्करी की शराब बरामद, दो गिरफ्तार

शामली जेएनएन थाना झिझाना पुलिस एवं आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर दो शराब तस्कर गिरफ्तार किए है। उनकी कार से हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई है। मुकदमा दर्ज कर दोनों का चालान कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:08 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:08 PM (IST)
कार से तस्करी की शराब बरामद, दो गिरफ्तार
कार से तस्करी की शराब बरामद, दो गिरफ्तार

शामली, जेएनएन : थाना झिझाना पुलिस एवं आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर दो शराब तस्कर गिरफ्तार किए है। उनकी कार से हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई है। मुकदमा दर्ज कर दोनों का चालान कर दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव व जिला आबकारी अधिकारी हरिओम सिंह ने चुनावी माहौल के मद्देनजर शराब बरामदगी व तस्करों की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त टीम बनाई हुई है। दोनों टीम जनपद की सीमा पर पुलिस चौकियों पर चेकिग अभियान चलाए हुए है। गुरुवार को चेकिग के दौरान एक सूचना के आधार पर हरियाणा की तरफ से आ रही एक स्विफ्ट कार को बिडोली पुलिस चौकी के सामने रोका गया। उसमें सवार दो युवकों ने भागने की कोशिश की लेकिन आबकारी निरीक्षक शिल्पी सिंह, अजय कुमार व बिडोली पुलिस चौकी प्रभारी पवन कुमार ने युवकों को पकड़ लिया। तलाशी में कार से हरियाणा मार्का देशी शराब के 250 पव्वे बरामद हुए। युवकों को गिरफ्तार कर झिझाना थाने ले जाया गया। वहां मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार दोनों आरोपित वासु व कुनाल उर्फ मोनू पुत्र सतबीर निवासी ग्राम पीरखेड़ा झिझाना का चालान कर दिया। जिला आबकारी अधिकारी हरिओम सिंह ने बताया कि शराब बरामदगी के लिए दिन रात झिझाना में बिडोली व कैराना में यमुना पुल पर चेकिग की जा रही है। हाल ही में लाखों की शराब बरामद कर कई आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

शराब माफिया की तलाश में दबिश

संवाद सूत्र, कांधला :कस्बे के मोहल्ला डंगडूंगरा से पुलिस ने चार दिन पूर्व 45 लाख रुपये की नकली शराब व शराब बनाने के उपकरण और दो कार बरामद की थी। पुलिस ने मौके से अजय, सुधीर निवासी झाल थाना कोतवाली शामली व सचिन, सुनील निवासी रठोड़ा थाना छपरौली जनपद बागपत व भूपेंद्र निवासी नाला को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। अनिल निवासी झाल व नौशाद निवासी जौला थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर मौके से फरार हो गए थे।पुलिस की तीन टीमें लगातार फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रहीं है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें आरोपितों की तलाश कर रहीं है। उनकी तलाश में दबिश अभियान चलाया गया है। शीघ्र हीं दोनों फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी