कैराना में सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

कैराना में लॉकडाउन के दूसरे दिन रविवार को पुलिस-प्रशासन की सख्ती के चलते हर तरफ सन्नाटा पसरा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:04 AM (IST)
कैराना में सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
कैराना में सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

शामली, जेएनएन। कैराना में लॉकडाउन के दूसरे दिन रविवार को पुलिस-प्रशासन की सख्ती के चलते हर तरफ सन्नाटा पसरा रहा।

लॉकडाउन में प्रशासन की अनुमति रविवार को सुबह सात बजे से नौ बजे तक दो घंटे के लिए दूध की दुकानें और मेडिकल स्टोरों को संपूर्ण दिन खोलने की रियायत दी गई है। ऐसे में लोगों ने आवश्यक कार्य के लिए ही घरों से निकलना उचित समझा। बाजार सुनसान पड़े रहे। इसके अलावा पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर भी सन्नाटा छाया रहा।

---

बॉर्डर से वाहन लेकर बेवजह निकल रहे लोगों को भेजा वापस

यूपी-हरियाणा बॉर्डर को पुलिस द्वारा लॉकडाउन के मद्देनजर सील किया गया है। वहां पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दूसरे दिन भी बैरियर लगाकर वाहनों को रोका गया। इस दौरान पुलिस ने माल वाहक, अनुमति प्राप्त व इमरजेंसी की स्थिति वाले वाहनों को छोड़कर बेवजह आवागमन कर रहे वाहनों को वापस भेज दिया। उधर नगर के कांधला तिराहे पर भी पुलिस तैनात रही। इसके अलावा लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस नगर व क्षेत्र में गश्त करती रही।

chat bot
आपका साथी