खिलाड़ियों ने लक्ष्य निशाने साधे

मुनव्वर मंसूरी राइफल क्लब में चल रही शूटिग चैंपियनशिप में चौथे दिन खिलाड़ियों ने लक्ष्यों पर निशाने साधे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:02 AM (IST)
खिलाड़ियों ने लक्ष्य निशाने साधे
खिलाड़ियों ने लक्ष्य निशाने साधे

शामली, जेएनएन। मुनव्वर मंसूरी राइफल क्लब में चल रही शूटिग चैंपियनशिप में चौथे दिन खिलाड़ियों ने लक्ष्यों पर निशाने साधे। बुधवार देर शाम तक एयर राइफल आइएसएसएफ पीप साइट स्पर्धा का फाइनल ही हो सका, जिसे बागपत के पीयूष शर्मा ने जीता।

रविवार को शामली के गांव लिलौन में मुनव्वर मंसूरी रायफल क्लब के तत्वावधान में प्रथम शहीद नायक नवाब सिंह एवं शहीद नायक प्रकाश सिंह मेमोरियल चार दिवसीय शूटिग चैंपियनशिप शुरू हुई थी। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार व पुणे आर्मी के निशानेबाज चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। क्लब के अध्यक्ष मनुव्वर मंसूरी ने बताया कि एयर पिस्टल एनआर, एयर पिस्टल आइएसएसएफ, एयर राइफल एनआर वर्ग में मैच देर रात तक चलेंगे। तभी फाइनल परिणाम जारी किए जाएंगे। एयर राइफल आइएसएसएफ पीप साइट स्पर्धा में बागपत के पीयूष शर्मा जीते हैं और मुजफ्फरनगर के गौरव राणा दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि फाइनल में प्रत्येक स्पर्धा में टॉप-आठ निशानेबाज प्रतिभाग रहे हैं।

chat bot
आपका साथी