शिरोमणि रविदास की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली

शामली जेएनएन। कस्बे के मोहल्ला रायजादगान में संत शिरोमणि रविदास की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभा यात्रा में दर्जनों झांकियों के साथ बैंड बाजे शामिल रहे। सुरक्षा ²ष्टि से भारी पुलिस बल भी तैनात रहा और काफी चौकसी भी रही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:17 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:17 PM (IST)
शिरोमणि रविदास की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली
शिरोमणि रविदास की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली

शामली, जेएनएन।

कस्बे के मोहल्ला रायजादगान में संत शिरोमणि रविदास की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभा यात्रा में दर्जनों झांकियों के साथ बैंड बाजे शामिल रहे। सुरक्षा ²ष्टि से भारी पुलिस बल भी तैनात रहा और काफी चौकसी भी रही।

संत शिरोमणि रविदास जन्मोत्सव पर घर घर पूजा अर्चना की गई । दोपहर के समय हरिजन चौपाल से भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभा यात्रा का उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान ने फीता काटकर किया। बाद में भव्य शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभायात्रा कस्बे के मोहल्ला रायजादगान, आर्य समाज मंदिर, मेन बाजार, जैन स्थानक, दिगंबर जैन मंदिर, कैराना मार्ग, सब्जी मंडी स्थल, संत रविदास मंदिर से होते हुए मोहल्ला खेल में संपन्न हुई। शोभायात्रा में श्री गणेश, मां दुर्गा, बाबा सहाब भीमराव अंबेडकर, संत शिरोमणि रविदास की सुंदर सुंदर झांकियों के साथ मुख्य रथ आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा में शिवकुमार उर्फ, सिब्बा, सतबीर, किरण पाल, अनिल बोहरा, प्रमोद, अरविन्द सभासद, चंद्रहास, इंद्रपाल सभासद, मदन मास्टर, देवीदास जंयत दर्जनों लोग उपस्थित रहे। वहीं देहात क्षेत्र के गांव खंदरावली, जिडाना, गंगेरू व भभीसा मे भी संत शिरोमणि रविदास जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा।

रविदास जयंती पर शोभायात्रा निकाली

शामली: बाबरी क्षेत्र में संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर झांकी निकाली गई। बताया गया कि इस बार कोरोना काल के चलते यह कार्यक्रम फीका रहा। इस दौरान सूर्यकांत लांबा, डा. राजवीर लांबा, अमित कटारिया, संजीव कटारिया, तनिष्क लांबा, इंद्रपाल, देवी दयाल, देवी पाल, सुशील, रविदर पप्पन, सूरज कुमार, विनीत कुमार रोहित कटारिया मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी