आज से चलेगी शामली-दिल्ली स्पेशल मेल

एक और पैसेंजर ट्रेन स्पेशल के नाम पर एक्सप्रेस का किराया वसूलते हुए चलेगी। आज (सोमवार) से शामली-दिल्ली स्पेशल मेल (04466) सुबह 6 बजकर 40 बजकर मिनट पर शामली स्टेशन से रवाना होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 11:04 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 11:04 PM (IST)
आज से चलेगी शामली-दिल्ली स्पेशल मेल
आज से चलेगी शामली-दिल्ली स्पेशल मेल

शामली, जागरण टीम। एक और पैसेंजर ट्रेन स्पेशल के नाम पर एक्सप्रेस का किराया वसूलते हुए चलेगी। आज (सोमवार) से शामली-दिल्ली स्पेशल मेल (04466) सुबह 6 बजकर 40 बजकर मिनट पर शामली स्टेशन से रवाना होगी। स्पेशल मेल सवा दस बजे दिल्ली पहुंचेगी, जहां पहले महज 25 रुपये में दिल्ली का किराया हुआ करता था। अब यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए 50 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। शामली से दिल्ली तक यह ट्रेन हर स्टापेज पर रुकती हुई चलेगी।

वहीं, मंगलवार से सहारनपुर-शामली-दिल्ली स्पेशल मेल शुरू होगी। सहारनपुर-शामली-दिल्ली स्पेशल मेल(51910) मंगलवार सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर चलेगी। इसके शामली पहुंचने का समय नौ बजे है। यह ट्रेन भी सहारनपुर से दिल्ली तक हर स्टापेज रुकती हुई चलेगी। एक दिल्ली-शामली-सहारनपुर स्पेशल मेल पहले ही इस रूट पर चल रही है। इसके अलावा हरिद्वार-उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन भी रूट पर चल रही है, जिसका संचालन सप्ताह में चार दिन होता है।

स्टेशन अधीक्षक इकराम अली ने बताया कि एक स्पेशल मेल सोमवार सुबह शामली से चलेगी। एक अन्य ट्रेन का संचालन सहारनपुर से होगा। अब इस रूट पर कुल चार ट्रेनें हो जाएंगी। श्रद्धाभाव से मनाई बाबा कालूराम की जयंती

संवाद सूत्र, कांधला : कस्बे के बाबा कालूराम मंदिर पर कश्यप समाज ने महर्षि कश्यप निषादराज बाबा कालूराम की जयंती धूमधाम के साथ मनाई। मंदिर प्रांगण में हवन के पश्चात भंडारा किया गया। इसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। उसके बाद शोभायात्रा का आयोजन किया। इसका शुभारंभ पूर्व मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह व क्षेत्रीय विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रामजी लाल कश्यप ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को पटका, स्मृति चिह्न व बैज लगाकर सम्मानित किया। शोभायात्रा में विशिष्ट अतिथि एम्स हास्पिटल के डा. संजय पाल कश्यप व विद्युत विभाग जेई संदीप कुमार रहे। शोभायात्रा में श्री गणेश, माता शाकुंभरी देवी, राम-लक्ष्मण-सीता, शंकर-पार्वती, राधा-कृष्ण, माता काली की झांकी और मुख्य रथ के पीछे चल रही भजन मंडली ने आकर्षण का केंद्र रही। धार्मिक व सामाजिक अन्य संस्थाओं के लोगों ने शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष हरीचंद कश्यप, समाजसेवी दिनेश चंद गुप्ता, भाजपा नेता नरेश सैनी, गुलशन खन्ना, अनिल चौहान, नवीन मलिक मनोज कुमार कश्यप, तनुज कुमार कश्यप,अमित कश्यप, रोहतास, भीम, कश्यप ,जीवन कश्यप, संजीव आडवाणी, विक्रांत डंगोरिया आदि मौजूद रहे। शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल तैनात रहा।

chat bot
आपका साथी