कैराना में डेंगू से एक और मौत, मचा हड़कंप

डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। गांव मोहम्मदपुर राई निवासी महिला के डेंगू से पीड़ित होने के कारण पानीपत में उपचार चल रहा था जहां उसकी मौत हो गई। इससे पूर्व में खुरगान निवासी महिला की डेंगू से मौत हुई थी। डेंगू से एक और मौत हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:07 PM (IST)
कैराना में डेंगू से एक और मौत, मचा हड़कंप
कैराना में डेंगू से एक और मौत, मचा हड़कंप

शामली, जागरण टीम। डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। गांव मोहम्मदपुर राई निवासी महिला के डेंगू से पीड़ित होने के कारण पानीपत में उपचार चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई। इससे पूर्व में खुरगान निवासी महिला की डेंगू से मौत हुई थी। डेंगू से एक और मौत हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राई निवासी नसरीन (43 वर्ष) पत्नी बिलाल बुखार से पीड़ित थी। उसे डेंगू के कारण हरियाणा के पानीपत के एक हास्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान मंगलवार देर रात महिला की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों में डेंगू की दहशत पसर गई। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। पिछले एक सप्ताह में क्षेत्र में डेंगू से मौत हो जाने का यह दूसरा मामला है। इससे पूर्व में गांव खुरगान निवासी महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही खुरगान में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही थी। वहीं, मोहम्मदपुर राई निवासी महिला की मौत हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस गांव में भी टीम को कैंप के लिए भेजा गया है। जहां पर टीम की ओर से स्वजन के साथ ही ग्रामीणों की जांच शुरू कर दी गई है। सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डा. विजेंद्र कुमार ने बताया कि मोहम्मदपुर राई निवासी महिला की डेंगू से मौत की सूचना पर टीम को गांव में भेजा गया है। एंटी रैबीज के टीके लगाए

कैराना : नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवारा जानवरों के हमले में घायल लोगों के लिए कैंप लगाया गया। इस दौरान आवारा कुत्ता आदि जानवरों के हमले में घायल हुए एक दर्जन से अधिक लोग पहुंचे, जिन्हें एंटी रैबीज के टीके लगाए गए। साथ ही, उन्हें आवारा जानवरों से दूरी बनाने की सलाह दी गई। संसू पूर्णिमा पर लगाई आस्था की डुबकी

कैराना : बुधवार को यूपी-हरियाणा बार्डर पर स्थित यमुना नदी पर शरद पूर्णिमा के अवसर पर दोनों प्रदेशों से श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने यमुना किनारे विशेष पूजा-अर्चना की तथा यमुना नदी में स्नान करते हुए परिवार में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। वहीं, स्नान के चलते प्राइवेट गोताखोर तैनात रहे। संसू छूट मिलने पर खुले बाजार

कैराना : त्योहारों के मद्देनजर छूट मिलने के चलते नगर के बाजार साप्ताहिक बंदी में खोले गए। नगर में बुधवार के दिन साप्ताहिक बंदी का अवकाश घोषित है। त्योहारों को देखते हुए डीएम की ओर से साप्ताहिक बंदी में बाजारों को खोलने की छूट दी गई है, जिस पर बुधवार को बंदी के दिन मुख्य चौक बाजार सहित अन्य बाजारों में अधिकतर दुकानें खुली। इसे लेकर व्यापारियों के चेहरे भी खिले नजर आए। संसू

chat bot
आपका साथी