डीएम ने ट्रांजिट हास्टल में चल रहे विभागों का किया निरीक्षण

शामली जेएनएन। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने ट्रांजिट हास्टल बनत में श्रम विभाग जिला प्रोबेशन जिला कार्यक्रम अधिकारी समेत विभिन्न विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सभी अधिकारी व कर्मी मौके पर उपस्थित मिले।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Dec 2020 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 18 Dec 2020 11:02 PM (IST)
डीएम ने ट्रांजिट हास्टल में चल रहे विभागों का किया निरीक्षण
डीएम ने ट्रांजिट हास्टल में चल रहे विभागों का किया निरीक्षण

शामली, जेएनएन।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने ट्रांजिट हास्टल बनत में श्रम विभाग, जिला प्रोबेशन, जिला कार्यक्रम अधिकारी समेत विभिन्न विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सभी अधिकारी व कर्मी मौके पर उपस्थित मिले।

शुक्रवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर ने ट्रांजिट हास्टल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने कार्यालय में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। इसमें कार्यालयों में लगभग सभी अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित मिले। एक कर्मचारी के अनुपस्थित मिलने पर अनुपस्थित कर्मचारी का स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयों में मौके पर उपस्थित कर्मचारियों को कोरोना महामारी के चलते नियमित मास्क लगाने व कार्यालयों में अभिलेखों के रख रखाव एवं साफ-सफाई के कड़े निर्देश दिए।

एसडीएम ने किया नगर पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण

शामली, एसडीएम द्वारा ऊन तहसील क्षेत्र की एक नगर पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जहाँ पर हाजिरी रजिस्टर समेत साफ सफाई कि व्यवस्था देखी गई शुक्रवार को उपजिलाधिकारी मणि अरोरा ने झिझाना नगर पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण किया जहाँ पर सर्वप्रथम कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर को चेक किया गया उसके बाद कस्बे के मेन बाजार में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी को जगहों का चयन कर अधिक से अधिक संख्या में लोगों के लिए अलाव जलाने के निर्देश दिए इस मौके पर तहसीलदार रणवीर सिंह समेत नगर पंचायत के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

शामली, क्षेत्र के गांव नाला में बन रहे बाईपास में कट की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों की मांग है कि एलम-नाला मार्ग पर बन रहे बाईपास पर कट होना बहुत जरूरी है। एलम-नाला मार्ग पर दर्जनों गांवों के ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक बागपत को ज्ञापन देकर बाईपास में कट बनवाएं जाने के साथ हीं लिक हाईवे की ऊंचाई लिक मार्ग से लगभग एक मीटर ऊपर है, उसे भी समतल कराए जाने की मांग की है। इस दौरान ग्राम प्रधानपति प्रवीण कुमार, किसान नेता सुनील पंवार, महीपाल सिंह, प्रवेंद्र, ब्रहम सिंह, ब्रजपाल सिंह सहित आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी