सरदार पटेल के मार्ग पर चलने का संकल्प

शहर के विभिन्न स्कूल-कालेजों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:08 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:08 PM (IST)
सरदार पटेल के मार्ग पर चलने का संकल्प
सरदार पटेल के मार्ग पर चलने का संकल्प

शामली, जेएनएन। शहर के विभिन्न स्कूल-कालेजों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। सभी स्कूलों में कोविड-19 के चलते शारीरिक दूरी और मास्क आदि का प्रयोग भी किया गया।

शनिवार को शामली के दिल्ली रोड स्थित देशभक्त इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार वर्मा ने सरदार पटेल की फोटो पर माल्यार्पण किया। उसके बाद उन्होंने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने हेतु छात्रों एवं अध्यापकों सहित समस्त विद्यालय के स्टाफ शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य ने सरदार पटेल के जीवन चरित्र के विषय में छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर विजय कुमार, माधवेंद्र कुमार गुप्त, मनीष कुमार मिश्र, अजय, रिचा शर्मा,राजपाल शर्मा आदि अध्यापक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी