कोरोना पर वार को चलाया सैनिटाइजेशन अभियान

मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि रोजाना की तरह सोमवार को अग्निशमन विभाग व नगर पालिका कर्मचारियों ने शामली में जिलाधिकारी कार्यालय अपर जिलाधिकारी कार्यालय एसडीएम सदर कार्यालय कोषागार कार्यालय परिसर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:29 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:29 PM (IST)
कोरोना पर वार को चलाया सैनिटाइजेशन अभियान
कोरोना पर वार को चलाया सैनिटाइजेशन अभियान

जेएनएन, शामली। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि रोजाना की तरह सोमवार को अग्निशमन विभाग व नगर पालिका कर्मचारियों ने शामली में जिलाधिकारी कार्यालय, अपर जिलाधिकारी कार्यालय , एसडीएम सदर कार्यालय, कोषागार कार्यालय परिसर, चुनाव से संबंधित स्ट्रांग रूम भवन परिसर , रजिस्ट्रार कार्यालय परिसर , बंदीगृह भवन परिसर , स्टेट बैंक परिसर , वकीलों के चैंबर्स परिसर , एसटी तिराहा पुलिस चौकी परिसर, तिराहा पर स्थित पेट्रोल पंप परिसर , अपर जिलाधिकारी शामली आवासीय परिसर , जलकल विभाग कार्यालय का संपूर्ण परिसर एवम सभी आवासीय भवनों के परिसर में सैनिटाइजेशन कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यह प्रक्रिया पिछले कई दिनों से चलाया जा रहा है। जो लगातार जारी रहेगा।

नगर में रही चहल-पहल, पुलिस ने की गश्त

कैराना। साप्ताहिक कोरोना क‌र्फ्यू खत्म होने के बाद सोमवार को नगर में चहल-पहल रही। बाजारों में अन्य दिनों के मुकाबले भीड़ नजर आई। वहीं, पुलिस एवं पीएसी के जवानों ने गश्त भी की।

शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक 35 घंटे का कोरोना क‌र्फ्यू रहा। पुलिस-प्रशासन की सख्ती के चलते कोरोना क‌र्फ्यू प्रभावी रहा। सोमवार को कोरोना क‌र्फ्यू की अवधि समाप्त होने के बाद मुख्य चौक बाजार सहित अन्य बाजारों तथा मुख्य मार्गों पर लोगों की खासी चहल-पहल देखने को मिली। वहीं, पुलिस व पीएसी के जवानों ने बाजारों में पैदल गश्त की तथा लोगों को मास्क लगाने व शारीरिक दूरी के पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।

चुनाव सामग्री खरीदने में जुटे प्रत्याशी

कैराना। नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद क्षेत्र में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई है। प्रत्याशियों ने चुनाव सामग्री की जमकर खरीदारी की। शामली जिले में तीसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को पंचायत चुनाव हेतु मतदान होना है। कैराना ब्लाक क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित किए जा चुके हैं। इसके बाद अब पंचायत चुनाव की सरगर्मियां और बढ़ती नजर आ रही है। सोमवार को ब्लाक कार्यालय के बाहर प्रत्याशी उत्साहित नजर आए। जहां प्रत्याशियों ने पटरी दुकानों से चुनाव सामग्री की जमकर खरीदारी की।

chat bot
आपका साथी