जनपद की तीनों तहसील क्षेत्र में चला सैनिटाइजेशन अभियान

रविवार को अग्निशमन विभाग ने जनपद की तीनों तहसील क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया। कर्मचारियों ने क्षेत्रवासियों से संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा बरतने की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:27 PM (IST)
जनपद की तीनों तहसील क्षेत्र में चला सैनिटाइजेशन अभियान
जनपद की तीनों तहसील क्षेत्र में चला सैनिटाइजेशन अभियान

जेएनएन, शामली। रविवार को अग्निशमन विभाग ने जनपद की तीनों तहसील क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया। कर्मचारियों ने क्षेत्रवासियों से संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा बरतने की अपील की।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि रविवार को सदर तहसील के शामली नगर में हनुमान धाम रोड का मार्केट, वर्मा मार्केट, एलआइसी कार्यालय परिसर, केनरा बैंक परिसर, नया बाजार, बड़ा बाजार, सब्जी मंडी परिसर, नाला पटरी मार्केट क्षेत्र, यूनियन बैंक परिसर, मोहल्ला आर्यपुरी आवासीय कालोनी तथा तहसील कैराना की सीएचसी क्षेत्र, मंडी समिति क्षेत्र, किलागेट चौकी का परिसर, मैन बाजार चौराहा मार्केट, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, कोतवाली कैराना कार्यालय परिसर, कांधला तिराहा मार्केट क्षेत्र और तहसील ऊन क्षेत्र में थाना झिझाना परिसर, पुलिस चेक पोस्ट गाड़ीवाला चौराहा, गाड़ीवाला चौराहा मार्केट , इमाम साहब गेट चौराहा परिसर, पंजाब नेशनल बैंक परिसर, सहकारी ग्राम विकास बैंक परिसर, सीएचसी झिझाना परिसर, नगर पंचायत झिझाना परिसर आदि स्थानों को सैनिटाइज किया गया। जिले में 369 लोग हुए स्वस्थ, 119 नए संक्रमित मिले

शामली। जिले में रविवार को 119 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि, 369 लोग स्वस्थ होने के बाद सक्रिय केस 1799 रह गए हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 11460 हो गई है। शहर में रामपुरा, बड़ा बाजार, मोहल्ला पंसारियान, रामशाला, पुलिस लाइन, चौधरी चरण सिंह कालोनी, तालाब रोड, दीनदयाल कालोनी, दयानंदनगर, विकासनगर, शामली कोतवाली से संक्रमित मिले हैं। गांव भाजू, यारपुर, रशीदगढ़, गोगवान जलालपुर, हरड़, चूनसा, आदमपुर, सिभालका, जसाला, दुधार, खेड़ीखुशनाम, बुटराड़ी, टिटौली, लांक, ऊंचागांव, कंडोला, होशंगपुर, आमवाली, भूरा, हिरनवाड़ा, रंगाना, आल्दी, सुन्ना और कस्बा कांधला, झिझाना से भी कोरोना पाजिटिव मिले हैं। जिले में संक्रमण की दर 2.74 और ठीक होने की दर 83.98 फीसद है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि 9625 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। घर में आइसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी