रोटरी क्लब के दीपावली मेले में हुई खरीददारी

शामली जेएनएन। रोटरी क्लब की ओर से शहर के वीवी इंटर कालेज में दीपावली मेले का आयोजन ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:49 PM (IST)
रोटरी क्लब के दीपावली मेले में हुई खरीददारी
रोटरी क्लब के दीपावली मेले में हुई खरीददारी

शामली, जेएनएन। रोटरी क्लब की ओर से शहर के वीवी इंटर कालेज में दीपावली मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेले में खरीदने के लिए समान, बच्चों के लिए झूलें, ऊंट की सवारी, खानपान के स्टाल भी लगाए गए। शहर के लोगों ने मेले में पहुंचकर आनंद लिया।

रविवार को शहर के वीवी इंटर कालेज में रोटरी क्लब की ओर से वीवी इंटर की ओर से दीपावली मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व चेयरमैन अरविद संगल ने किया। इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुधाकर आर्य ने बताया कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर को बचाए रखते हैं, इसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम, अनेक प्रकार के व्यंजन, हस्त निर्मित सामान व कलात्मक वस्तुओं की प्रदर्शनी आदि लगाए जाने से हमारी संतति को हमारी पुरातन संस्कृति से रूबरू होने का अवसर मिलता है। रोटरी क्लब शामली की ओर से कोरोना काल के बाद शानदार प्रयास किया गया। क्लब के सभी सदस्यों को दी दीपावली की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रसन्न चौधरी ने दीप प्रज्वलित किया। मेला कार्यक्रम के दौरान राजीव सिघल, अशोक गुप्ता, प्रीतीश ठाकुर, विवेक गर्ग , आशीष दसमाना, आदि मौजूद रहे। रोटरी क्लब की ओर से श्रमिकों को चार लोडर रिक्शा (रेहड़ा) निशुल्क वितरित की गई।

कार्यक्रम में मुन्ना डीजे इवेंट्स की ओर से डीआईडी फेम कलाकारों ने ग्रुप डांस, सिगिग परफॉर्मेंस प्रस्तुत किए। मेले में विभिन्न तरह के खानपान के स्टाप भी रहे। जिनपर लोगों की भीड़ लगी रही। इस दौरान प्रशांत जैन, भारत मित्तल, विकास चौधरी, पंवार, अरुण गुप्ता, मुकेश जिदल, रुचिर गोयल, डा. अरविद तायल, राजकुमार गर्ग, प्रदीप सिघल, अमर जैन, विनय गोयल ,हनी संगल, अपूर्व जैन, अभिनव बंसल, तरुण जैन, सचिन श्याम, अंकुर अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, राजीव जैन, मनीष गर्ग, मनीष गर्ग राजधानी, नरेंद्र अग्रवाल ,दीपक छाबड़ा, हितेश जैन, लवली जैन, विकास धवन, मंगल, प्रमोद एरन, सत्य प्रकाश अग्रवाल, अजय गुप्ता, डा. माहेश्वरी, गुरमुख सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी