सभी भारतवासी अपने महत्व और दायित्व को बखूबी समझें

शामली जेएनएन जिलेभर में गणतंत्र दिवस का पर्व उत्साह उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया गया। विि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 07:01 PM (IST)
सभी भारतवासी अपने महत्व और दायित्व को बखूबी समझें
सभी भारतवासी अपने महत्व और दायित्व को बखूबी समझें

शामली, जेएनएन:

जिलेभर में गणतंत्र दिवस का पर्व उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं व राजनीतिक दलों ने अपने-अपने कार्यालय पर झंडारोहण किया। वहीं पुलिस लाइन में भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।

शामली कलक्ट्रेट में डीएम जसजीत कोर ने झंडारोहण किया। इसके उपरांत स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कोविड 19 से बचाव के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि आज के इस राष्ट्रीय पर्व का हम सभी भारतवासियों के लिए विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि हमें अपने महत्व एवं दायित्वों को समझना चाहिए कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अरविद कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी संदीप कुमार, कलक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। एडीएम अरविद कुमार सिंह व उनकी पत्नी वरूनिका सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व वृद्धा आश्रम में पर्व के मौके पर फल व मिष्ठान वितरित किया।

उधर, पुलिस लाइन में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने झंडारोहण किया। इसके उपरांत पुलिसकर्मियों ने हर्ष फायरिग कर ध्वज को सलामी दी। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सुंदर प्रशस्ति दी। यहां एसपी सुकीर्ति माधव ने संविधान की शपथ दिलाईं। वहीं 2020 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही भाजपा व सपा, बसपा, रालोद, कांग्रेस समेत विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संस्थाओं के कार्यालय पर पदाधिकारियों ने झंडारोहण किया। इसके साथ ही कैराना, कांधला, झिझाना, ऊन, चौसाना, थानाभवन, जलालाबाद, बनत आदि में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।

राक गोल्ड स्कूल में एमएलसी श्रीचंद्र शर्मा ने पहुंचकर ध्वजारोहण किया। स्काटिश स्कूल में प्रबंधक राजकुमार गर्ग, चेयरमैन राजीव व रितेश गर्ग व प्रधानाचार्य आशु त्यागी, शेपर्स एकेडमी में स्कूल विकास कपूर, प्रबंधक नितिन मुकेश शर्मा ने किया। मेपल्स एकेडमी में प्रबंधक मुकेश गोयल, चेयरमैन विपिन संगल, प्रधानाचार्य डा. उत्तम सिंह, श्री जैन कन्या इंटर कालेज में प्रबंधक विरेंद्र जैन और प्रधानाचार्य डा. रुचिता ढाका, एसएस इंटर कालेज में राकेश कुमार गर्ग व प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने,सेंट फ्रांसिस स्कूल में फादर बीजू, सीओ आर के रोशन, हिदू कन्या इंटर कालेज में अध्यक्ष राहुल गुप्ता, प्रबंधक मुनीश संगल व प्रधानाचार्य दीपाली गर्ग ने, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में प्रबंधक विवेक संगल, अध्यक्ष विनोद गोयल, प्रधानाचार्य आनंद प्रसाद शर्मा ने, आरके इंटर कालेज में प्रधानाचार्य कैप्टन लोकेंद्र सिंह ने, सेंट आरसी में चेयरमैन अरविद संगल व प्रधानाचार्य मीनू संगल ने, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुलशन राय ने ध्वजा रोहण किया।

chat bot
आपका साथी