धू-धूकर जला अहंकार का प्रतीक रावण

जनपद में दशहरा पर्व उल्लास के साथ मना। जिले में शामली कैराना कांधला थानाभवन जलालाबाद समेत विभिन्न स्थानों पर रावण के पुतलों का दहन किया गया और समूचा वातावरण जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 10:04 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 10:04 PM (IST)
धू-धूकर जला अहंकार का प्रतीक रावण
धू-धूकर जला अहंकार का प्रतीक रावण

शामली, जागरण टीम। जनपद में दशहरा पर्व उल्लास के साथ मना। जिले में शामली, कैराना, कांधला, थानाभवन, जलालाबाद समेत विभिन्न स्थानों पर रावण के पुतलों का दहन किया गया और समूचा वातावरण जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान रहा।

शहर में श्री हनुमान धाम में इस बार भी कोरोनाकाल का हवाला देते हुए रामलीला महोत्सव आयोजित नहीं हुआ था, लेकिन परंपरा का निर्वहन करने के लिए रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के छोटे पुतले बनाए गए थे। शहर के काफी लोग पहुंचे और मंदिर के बाहर मेले जैसा माहौल रहा। शाम को करीब सवा छह बजे तक पुतलों का दहन किया। कमेटी के अध्यक्ष सलिल द्विवेदी, राजकुमार मित्तल, जोगेंद्र पाल सेठी, वंश नामदेव, सूरज, प्रमोद, राधेश्याम आदि मौजूद रहे। युद्ध के बाद रावण का हुआ अंत

जलालाबाद : कस्बे के मीठी कुई शिवालय के सामने शुक्रवार में दशहरा मैदान में राम-रावण युद्ध की लीला का मंचन किया गया। कस्बे के साथ ही देहात क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। सूर्यास्त से पूर्व रावण के पुतले का दहन हुआ और आतिशबाजी हुई। अंत में श्री राम-लक्ष्मण, हनुमान, जामवंत, विभीषण, सेना के साथ अशोक वाटिका में सीता मैया को लेने पहुंचने की लीला भी दिखाई गई। इस दौरान लाला बृज मोहन सिघल, पप्पू सैनी, जनेश्वर सैनी, विजय सैनी, डा. मुकेश आर्य, रोबिन वालिया, गौरव प्रजापति, अंकित पच्चीसिया डा. प्रदीप सैनी, कुलदीप सैनी आदि मौजूद रहे। वहीं, गांधी चौक में आयोजित रामलीला में भी रावण वध की लीला का मंचन हुआ। गांव हसनपुर लुहारी के दशहरा मैदान में रावण का पुतला दहन की तैयारी थी। हालांकि दहन के समय से पूर्व ही रावण का पुतला नीचे गिर गया। कई बार उठाकर खड़े करने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंत में जमीन पर लेटे पुतले का दहन किया गया। मेले में रही भीड़

थानाभवन : कस्बे के दशहरा मैदान पर आयोजित मेले में रावण के पुतले का दहन किया गया। दोपहर बाद नगर व क्षेत्र के लोग दशहरा मैदान में आयोजित मेले में पहुचने शुरू हो गए। शाम को ठीक 5.51 बजे रावण के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी अनमोल गर्ग के अलावा अजय गुप्ता, हरीश सिघल, अगम गोयल, रमेश मित्तल, श्रीपाल सैनी, ऋषिपाल विकसित, नवीन बंधु, रोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे। 'पापियों के नाश को रामजी की सेना चली'

कांधला : रामलीला कमेटी मंडप पंचवटी के तत्वावधान में शोभायात्रा निकाली गई। इसका शुभारंभ एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने किया। विभिन्न मार्गाें से होते हुए शोभायात्रा कैराना रोड स्थित रामलीला मैदान पहुंची। 'पापियों के नाश को, धर्म के प्रकाश को रामजी की सेना चली' की गूंज रही। शाम को रावण के पुतले का दहन हुआ और चहुंओर प्रभुराम की जय-जयकार हो रही थी। इस दौरान ब्लाक प्रमुख डाक्टर विनोद मलिक, सतीश, कमेटी के प्रबंधक रामकुमार सिघल, उपाध्यक्ष मेहरचंद सिघल, सचिन शर्मा, अशोक महेश्वरी, राजेन्द्र आचार्य, नीरज गोयल, लोकेश गोयल, मनीष गोयल, धनप्रकाश गोयल आदि मौजूद रहे। देवी मंदिर तालाब किनारे हुआ दहन

कैराना : श्री रामलीला कमेटी कैराना की ओर से ऐतिहासिक देवी मंदिर तालाब किनारे रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा, भाजपा नेता संजीव जैन व दामोदर सैनी ने तीनों पुतलों को आग लगाई, जिसके बाद पुतले धू-धू कर जल उठे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं, मेले का भी आयोजन किया गया था, जिसमें लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। बच्चों व महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस व पीएसी बल तैनात रहा।

chat bot
आपका साथी