जिले में 11424 मीट्रिक टन हो चुकी गेहूं की खरीद

जिले में गेहूं खरीद की गति तेज बनी हुई है। अब तक 11424 मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है। तेजी ऐसे ही रही तो पिछले साल का रिकार्ड भी टूट सकता है। पिछले साल 14500 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य था और 17888 मीट्रिक टन खरीद हुई थी। इस बार लक्ष्य निर्धारित नहीं है। 30 केंद्र गेहूं खरीद के लिए हैं और 3381 किसान अब तक गेहूं बेच चुके हैं। पंजीकरण कराने वाले किसानों की संख्या सात हजार से अधिक है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:38 PM (IST)
जिले में 11424 मीट्रिक टन हो चुकी गेहूं की खरीद
जिले में 11424 मीट्रिक टन हो चुकी गेहूं की खरीद

जेएनएन, शामली। जिले में गेहूं खरीद की गति तेज बनी हुई है। अब तक 11424 मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है। तेजी ऐसे ही रही तो पिछले साल का रिकार्ड भी टूट सकता है। पिछले साल 14500 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य था और 17888 मीट्रिक टन खरीद हुई थी। इस बार लक्ष्य निर्धारित नहीं है। 30 केंद्र गेहूं खरीद के लिए हैं और 3381 किसान अब तक गेहूं बेच चुके हैं। पंजीकरण कराने वाले किसानों की संख्या सात हजार से अधिक है। ऐसे में उम्मीद है कि पिछले साल भी अधिक खरीद होगी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी निहारिका सिंह ने बताया कि 2615 किसानों को 17.99 करोड़ रुपये भुगतान किया जा चुका है। पीएफएमएस के माध्यम से करीब एक सप्ताह में भुगतान हो रहा है। गुरुवार को भी 545 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई। जिले में खाद्य विभाग के छह, पीसीएफ के 20, पीसीयू के तीन और एफसीआई के एक केंद्र हैं। सभी केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश प्रभारियों को दिए हुए हैं। आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। एफसीआई के गोदाम में लगातार गेहूं जा रहा है और क्रय केंद्रों पर फिलहाल 2039 मीट्रिक टन गेहूं ही है। बारिश से गेहूं को बचाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध हैं।

चीनी मिल ने इंडेंट जारी किया

शामली। जाम की समस्या के बीच शामली चीनी मिल ने इंडेंट जारी किया है। वहीं, मिल से जुड़े सभी 31 क्रय केंद्र बंद हो गए हैं। अब मिल गेट पर ही गन्ने की खरीद होगी। शहर में जाम के कारण काफी दिनों से चीनी मिल ने इंडेंट जारी नहीं किया था। अपर दोआब चीनी मिल के वरिष्ठ प्रबंधक (गन्ना) दीपक राणा ने बताया कि करीब 50 हजार कुंतल गन्ने का इंडेंट बचा हुआ था। पूरा इंडेंट जारी कर दिया है। क्रय केंद्रों पर पूरा गन्ना खरीदा जा चुका है और अब मिल गेट पर ही गन्ना आएगा। उम्मीद है कि पेराई सत्र का समापन हो जाएगा। क्योंकि जिन किसानों को पर्चियों की जरूरत थी, सभी को मिल गई है। उधर, इंडेंट जारी होने से फिलहाल जाम की समस्या बनी रहेगी।

chat bot
आपका साथी