पांच लाख की शराब जब्त

शामली: थाना आदर्श मंडी पुलिस ने चे¨कग के दौरान मेरठ-करनाल हाईवे पर हरियाणा मार्का पा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 10:07 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 10:07 PM (IST)
पांच लाख की शराब जब्त
पांच लाख की शराब जब्त

शामली: थाना आदर्श मंडी पुलिस ने चे¨कग के दौरान मेरठ-करनाल हाईवे पर हरियाणा मार्का पांच लाख रुपये की शराब बरामद की है। शराब दस टायरा ट्रक में भरी थी। ट्रक में यह शराब धागे के बंड़ल के नीचे छिपाकर रखी थी। पुलिस ने ट्रक में शराब लेकर जाने वाले चालक व परिचालक को गिरफ्तार किया है।

एसपी अजय कुमार ने शुक्रवार दोपहर अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि गुरुवार रात थाना आदर्श मंडी प्रभारी कर्मवीर ¨सह पुलिस टीम के साथ मेरठ-करनाल हाईवे पर टिटोली के सामने चे¨कग कर रहे थे। इसी बीच हरियाणा की और से आ रहे एक दस टायरा ट्रक को रोका गया। ट्रक के चालक व परिचालक ने ट्रक में धागा भरा होना बताया। कहा कि यह धागा करनाल के मोहड़ा-मोहड़ी से नेपाल भेजा जा रहा है। चालक ने धागा के कागजात व बिल्टी भी पुलिस को दिखाई। इसी बीच शक होने पर पुलिस ने धागे के कुछ बंडल हटाकर देखे तो बंडलों के नीचे हरियाणा मार्का शराब की पेटियां रखी मिली। इस पर पुलिस ट्रक व चालक-परिचालक को थाने ले गई। वहां तलाशी के दौरान धागे के 240 बंडलों के नीचे ट्रक में रखी हुई हरियाणा मार्का रॉयल स्टेग की 104 पेटियां बरामद हुई। इस शराब की कीमत बाजार में पांच लाख रुपये है। चालक ने बताया कि जब वह धागा लेकर चले थे तो करनाल में ही उनका परिचित कांधला के गांव महटा निवासी इरफान मिला। वह कुछ देर के लिए ट्रक ले गया था और उसने शराब रखकर ट्रक वापस कर दिया था। इसके बाद वह ट्रक से पहले बिहार में शराब और इसके बाद नेपाल में धागा उतारते। चालक का कहना था कि उसे ट्रक ले जाना का एक लाख का भाड़ा मिला था। चालक व परिचालक ने गलती के लिए क्षमा मांगी है। यह दोनों पहले शराब बरामदगी अथवा किसी अन्य मामले में पकड़े गए है या नहीं, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। एसपी ने बताया कि आदर्श मंडी पुलिस ने हाल ही में तीस लाख की शराब बरामद की थी। अब पांच लाख की शराब बरामद की। पुलिस का दस हजार का इनाम दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी