पुलिस ने की बैंक शाखाओं और एटीएम की निगरानी

कैराना में सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाली पुलिस ने नगर स्थित बैंक शाखाओं व एटीएम की रात में निगरानी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 11:22 PM (IST)
पुलिस ने की बैंक शाखाओं और एटीएम की निगरानी
पुलिस ने की बैंक शाखाओं और एटीएम की निगरानी

शामली, जागरण टीम। कैराना में सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाली पुलिस ने नगर स्थित बैंक शाखाओं व एटीएम की रात में निगरानी की।

एसपी के आदेशानुसार कोतवाली पुलिस क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत अलर्ट है। सोमवार रात पुलिस नगर के पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक, कैमरा बैंक व आइसीआइसीआइ बैंक सहित अन्य बैंक शाखाओं तथा एटीएम पर पहुंची तथा निगरानी की। अवधि समाप्त होने पर खुली दुकान कराई बंद

संवाद सूत्र, कैराना : कोरोना क‌र्फ्यू में ढील की अवधि समाप्त होने के बाद दुकान खोलने वाले व्यापारियों को पुलिस ने फटकार लगाई। पुलिस ने दुकानें भी बंद करा दी।

डीएम ने कोरोना क‌र्फ्यू में पांच घंटे के लिए आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की छूट दे रखी है। दोपहर 12 बजे छूट की अवधि समाप्त हो जाती है। इसके बाद भी कैराना कस्बे के मुख्य चौक बाजार सहित अन्य बाजारों में कुछ व्यापारी समय का पालन नहीं कर रहे हैं। मंगलवार को पुलिस ने बाजारों में गश्त के दौरान अवधि समाप्त होने के बाद दुकान खोलने वाले व्यापारियों को फटकार लगाई। इस दौरान उनकी दुकानें भी बंद करा दी गई। पुलिस ने गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी। शारीरिक दूरी के उल्लंघन पर हड़काया

संवाद सूत्र, कैराना : नगर के बैंकों में आए दिन उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ रही है, जहां पर शारीरिक दूरी का पालन होता नजर नहीं आता है। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक व अन्य बैंक शाखाओं में शारीरिक दूरी का उल्लंघन करने पर लोगों को जमकर हड़काया। पुलिस ने शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए सख्त हिदायत दी।

chat bot
आपका साथी